21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengaluru News: BTech महिला थी बेरोजगार, लैपटॉप चोरी के आरोप में पुलिस ने पकड़ा

Bengaluru News: एक BTech महिला को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला को लैपटॉप चोरी के आरोप में पकड़ा गया है. जानें क्या है पूरा मामला

Bengaluru News: बेंगलुरु से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो चर्चा का केंद्र बनी हुई है. दरअसल, यहां एक लैपटॉप चौरी करने वाली महिला को पकड़ा गया है. मामले की जानकारी बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने दी. उन्होंने कहा कि एक महिला को बेंगलुरु के विभिन्न पेइंग गेस्ट और होटलों से लैपटॉप चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला 29 साल की है जो राजस्थान की रहने वाली है.

आगे बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने बताया कि महिला के पास से 10 लाख रुपये मूल्य कीमत के 24 लैपटॉप ज़ब्त किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही सारी जानकारी बाहर आएगी. उल्लेखनीय है कि मामला दो राज्यों के बीच का है, महिला राजस्थान की है जबकि पुलिस ने उसे कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. दो राज्यों के बीच का मामला होने की वजह से लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दे रहे है.

महिला BTech ग्रेजुएट है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस ने 2022 से शहर के कई पेइंग गेस्ट में रहते हुए कथित तौर पर लैपटॉप चोरी करने के आरोप में महिला को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि वह BTech ग्रेजुएट है और बेरोजगार है. बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने बताया कि महिला के पास से बरामद लैपटॉप के आधार पर पुलिस ने चार मामले सुलझाए हैं. पुलिस को अभी तक अन्य लैपटॉप के मालिकों का पता नहीं चल पाया है.

Read Also : वेतन नहीं मिला तो 7 दिन में 1000 km चलकर घर पहुंचे तीन प्रवासी मजदूर, खाने के लिए भी नहीं थे पैसे

किन इलाकों से आई चोरी की खबर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला नोएडा से बेंगलुरु पहुंची थी और अच्छी नौकरी की तलाश कर रही थी. वह एक प्राइवेट बैंक में भी काम कर चुकी है. जब वह नौकरी की तलाश में थी तो वह कई पीजी में रहीं. लैपटॉप चोरी होने की रिपोर्ट टिन फैक्ट्री, मराठाहल्ली, बेलंदूर, सिल्क बोर्ड, हेब्बल, महादेवपुरा और व्हाइटफील्ड जैसे इलाकों के पीजी से दर्ज की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें