16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह के आगे लाचार भागलपुर पुलिस, भरे बाजार से भी बेखौफ होकर मोटरसाइकिल कर रहे गायब

भागलपुर में बाइक चोरों का आतंक बढ़ चुका है. भरे बाजार से अब मोटरसाइकिल लेकर चोर भाग रहे हैं.

बिहार के भागलपुर शहर में इन दिनों बाइक चोरों का आतंक बढ़ गया है. शहर को कोई ऐसी जगह नहीं है जहां आपकी बाइक सुरक्षित रहेगी. इस सप्ताह शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में 20 से अधिक बाइकों की चोरी हो गयी. पीड़ित बाइक मालिकों ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बाइक चोरी हो जाने के बाद उसके मिलने की संभावना न के बराबर रहती है. स्थानीय लोगों ने भागलपुर पुलिस से बाइक चोरी पर नकेल कसने की मांग की है.

लोहिया पुल के पास से बाइक चोरी

भागलपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित लोहिया पुल के पास होटल शिवा के पास सिकंदर सिंह के समधी के पुत्र नरेंद्र कुमार बाइक लगाकर होली का सामान खरीदने गये. वापस लौटे तो वहां बाइक नहीं थी. मामले की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज करायी गयी है.

तिलकामांझी हटिया रोड से बाइक चोरी

भागलपुर – तिलकामांझी हटिया रोड से बांका जिले के बाबू टोला निवासी प्रवीण कुमार सिंह की बाइक चोरी हो गयी है. प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने तिलकामांझी स्थिति एक दवा दुकान के पास बाइक खड़ा किया था. महज 45 मिनट बाद जब वह लौट कर आये तो निर्धारित स्थल पर उसकी बाइक नहीं थी. पीड़ित ने मामले की प्राथमिकी तिलकामांझी थाने में दर्ज करायी है.

छत्रपति रोड से बाइक चोरी

भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बलमगंज छत्रपति रोड निवासी कुमार गौतम की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने उनके घर के सामने से ही चोरी कर ली है. मामले में मोटरसाइकिल मालिक ने मोजाहिदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

SBI मेन ब्रांच के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी

सबौर के मां कामाख्या कॉलोनी में रहनेवाली निरूपम कुमारी की मोटरसाइकिल एसबीआइ मुख्य शाखा के सामने से चोरी हो गयी है. निरूपम कुमारी ने मामले की प्राथमिकी बरारी थाने में दर्ज करायी है.

गोराडीह में चोरी की बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

इधर, गोराडीह में चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ाये आरोपी बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के धोबीडीह निवासी सुमन यादव और दीपक पासवान हैं. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है. पुलिस ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान गोराडीह पुलिस ने संदेह के आधार पर बाइक सवार को रोका और कागजातों की जांच की, तो पता चला कि बाइक चोरी की है. इसके बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

मोटरसाइकिल चोर गिर कर हुआ जख्मी, पकड़ाया

तिलकामांझी हटिया रोड में सब्जी मंडी में गुरुवार को आनंदगढ़ कॉलोनी निवासी सत्येंद्र कुमार पाठक की मोटरसाइकिल ले कर भाग रहे चोर को श्री पाठक ने स्थानीय लोगों की सहायता से पकड़ लिया. इस क्रम में आरोपित चोर इशाकचक थाना निवासी राजीव कुमार मंडल मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गया. उसे तिलकामांझी थाना पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. सत्येंद्र कुमार पाठक ने मामले की प्राथमिकी तिलकामांझी थाने में करायी है.

सब्जी खरीद रहे थे, बाइक लेकर भागने लगा चोर

सत्येंद्र पाठक का कहना है कि वे हटिया रोड स्थित सब्जी मार्केट में अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी कर सब्जी खरीद रहे थे. इसी क्रम में एक व्यक्ति उनकी मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा. इधर तिलकामांझी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपित का प्राथमिक इलाज कराया गया था. लेकिन शुक्रवार की सुबह उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. इसके बाद उसे पुलिस की निगरानी में इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें