15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता से मिलीं कल्पना सोरेन, जाना एक दूसरे का हाल

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात कर एक दूसरे का हाल समाचार जाना है. इसका वीडियो सामने आ चुका है.

रांची : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देश की सियासत गर्म है. इंडिया गठबंधन के लोग ईडी की इस कार्रवाई पर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से शनिवार को दिल्ली में मुलाकात की. जिसका वीडियो सामने आया है.

Also Read: लातेहार में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

सुनीता केजरीवाल से मुलाकात कर कल्पना सोरेन ने जाना हाल समाचार

वीडियो में कल्पना सोरेन सुनीता केजरीवाल से गले मिलकर हाल समाचार लेती नजर आ रही है. मुलाकात के बाद कल्पना सोरेन ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि झारखंड में दो माह पहले क्या था यह सबने देखा. यही चीज वर्तमान समय में दिल्ली में हो रहा है. अरविंद केजरीवाल को भी मेरे पति हेमंत सोरेन की तरह जेल में डाला गया.

कल्पना सोरेन सोनिया गांधी से भी करेंगी मुलाकात

कल्पना सोरेन आगे कहती हैं कि मैंने आज सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की और एक दूसरे का हाल समाचार जाना. हम इसके खिलाफ लड़ेंगे. कल्पना ने अपने आगे कार्यक्रम के बारे में भी बता की. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात कर उन्हें झारखंड के वर्तमान हालात से भी रू-ब-रू कराऊंगी. इसके साथ ही मैं इंडिया गठबंधन द्वारा आयोजित होने वाली रैली में भी भाग लूंगी.

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज बोले- हेमंत सोरेन विपक्ष के बड़े नेता

सुनीता और कल्पना की मुलाकात के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एएनआई से बातचीत में कहा कि हेमंत सोरेन विपक्ष के बड़े नेता थे. जैसे कि हम सबको पता है कि वह नॉन बीजेपी राज्य में सरकार चला रहे थे और उन्हें जेल में डाल दिया गया. यही चीज दिल्ली में हुआ. अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया गया. आज हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सुनीता केजपीवाल से मुलाकात की. कल्पना सोरेन और झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कल होने वाली इंडिया गठबंधन की रैली में शामिल होंगे. जब पत्रकारों ने उनसे सुनीता केजरीवाल के रैली में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि वे इसमें शामिल होंगी या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें