22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: शादी में दुल्हन का ऐसा डांस नहीं देखा होगा कभी… मूव्स ऐसे जो आपको भी हंसने पर कर देंगे मजबूर

सोशल मीडिया पर एक डांस नंबर खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक दुल्हन अपनी शादी के दिन तेरे रंग बल्ले-बल्ले पर जबरदस्त डांस कर रही है. उनके मूव्स देखकर यूजर्स क्रेजी हो रहे हैं.

Viral Video: आजकल की शादी में फुल टू धमाल होता है. जहां पहले शादी में दुल्हन चुपचाप बैठी रहती थी और अपने दूल्हे के साथ मंत्र पढ़ती थी और विदाई के वक्त फूट-फूटकर रोती थी. वहीं अब जमाना पूरी तरह बदल चुका है. अब दुल्हन कई महीनों से अपने वेडिंग की तैयारियां करती है, जिसमें मेकअप, ड्रेस के साथ डांस परफॉरमेंस भी शामिल होता है. जी हां अब की शादियों में बाइड एंट्री लेने से पहले जबरदस्त डांस करती है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है. ज्यादातर वीडियो में वह मेरा सय्या सुपरस्टार, दिल ये मेरा तेरे, जैसे सॉफ्ट गाने होते हैं. आज हम जो वीडियो आपके लिए लेकर आए हैं, उसमें दुल्हन सोल्जर के गाने तेरे रंग बल्ले-बल्ले पर जमकर डांस कर रही है. उसकी एनर्जी देखकर आप भी बोलेंग वाह भई वाह….

दुल्हन ने अपनी शादी पर किया जबरदस्त डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन ने रेड और मरून कलर का लहंगा पहना हुआ है. जिसके साथ हेवी ज्वेलरी और डार्क लिपस्टिक दिखाई दे रहा है. इस जोड़े में वह काफी खूबसूरत लग रही है. उसके आसपास कई लोग खड़े हैं. दुल्हन अपनी धुन में है और एक से बढ़कर एक स्टेप्स दिखा रही है. उसकी वाइव देखकर हर कोई डांस करने पर मजबूर हो गया है. वायरल हो रहे वीडियो पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”दुल्हन हो तो ऐसी… कितनी खुश है अपनी शादी को लेकर.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”मुझे हंस लेने दो जीभर के फिर कुछ बोलूंगी… आज समझ आया कि दूल्हे की मां क्यों नहीं आती बारात में.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”इतना फनी है किसी हंसी नहीं रूक रही.”

तेरे रंग बल्ले-बल्ले गाने के बारे में
तेरा रंग बल्ले बल्ले सॉन्ग में बॉबी देओल और प्रीति जिंटा ने जबरदस्त डांस किया है. ये गाना हर एक वेडिंग में जरूर बजता है. फिल्म सोल्जर के इस गाने को सोनू निगम और जसपिंदर नरूला ने गाया है. एक्शन थ्रिलर फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी और ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी.

Also Read- Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रोबोट का डांस, लोग बता रहे इसे अपना फ्यूचर फ्रेंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें