18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के प्रशांत सिन्हा की हजारीबाग में हत्या, नया प्रेमी मिलने पर पुराने ब्वॉयफ्रैंड को मार डाला

जमशेदपुर के एक दिव्यांग बैडमिंटन खिलाड़ी की उसकी प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. प्रेमिका उसे घुमाने के बहाने हजारीबाग ले गई थी.

जमशेदपुर के बिरसानगर निवासी दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा की हजारीबाग में लव ट्रैंगल में हत्या कर दी गयी है. प्रेमिका ने अपने नये प्रेमी के साथ मिलकर पुराने ब्वॉयफ्रैंड प्रशांत सिन्हा की हत्या कर दी. दोनों ने साक्ष्य छुपाने के लिए शव को हजारीबाग के छड़वा डैम में फेंक दिया. 20 दिन बाद शनिवार को प्रेमिका के निशानदेही के बाद सड़ी हुई हालात में हजारीबाग पुलिस ने शव बरामद किया है.

इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी था प्रशांत सिन्हा

शव की पहचान बिरसानगर दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा के रूप में की गयी है. इस घटना में पुलिस ने काजल सिन्हा और उसके नये प्रेमी रौनक को गिरफ्तार कर लिया है.

  • हजारीबाग में बिरसानगर के प्रशांत सिन्हा का शव बरामद, प्रेमिका और उसका नया प्रेमी गिरफ्तार
  • हत्या के बाद शव को दो प्लास्टिक के बोरे में बंद कर छड़वा पुल के पास फेंका गया
  • नया प्रेमी बनने पर लड़की ने कर दी थी बातचीत बंद, प्रशांत ने वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी
  • लड़की की निशानदेही पर ही शव की हुई खोजबीन, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

कुछ दिन से लड़की ने बंद कर दी थी प्रशांत से बातचीत

पुलिस के अनुसार कुछ दिन से लड़की ने प्रशांत के साथ बातचीत बंद कर दी थी. तभी प्रशांत ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. जमशेदपुर पुलिस ने प्रशांत की बहन के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद उसका विज्ञापन भी प्रकाशित कराया था.

फेसबुक पर 2019 में हुई थी दोस्ती, दोनों थे स्वजातीय

हजारीबाग जिला के पेलावल ओपी प्रभारी शाहीना प्रवीण ने बताया कि काजल की दोस्ती प्रशांत के साथ फेसबुक के माध्यम से 2019 में हुई थी. दोनों स्वजातीय थे. दोस्ती के बाद वे एक-दूसरे से कई बार मिले भी. प्रशांत ने काजल को रोजगार के लिए कुछ आर्थिक मदद भी की थी.

Also Read : हजारीबाग में लापता युवक का शव डोभे से बरामद, हत्या की आशंका, ग्रामीणों में आक्रोश

एक साल पहले काजल की हो गई रौनक से दोस्ती

एक साल पहले काजल की दोस्ती हजारीबाग के पैगोड़ा चौक निवासी रौनक से हो गयी. जो हजारीबाग कल्लू चौक में खटाल चलाता है. थाना प्रभारी ने बताया कि रौनक और काजल ने प्रशांत को रास्ते से हटाने की योजना बनायी.

घुमाने के बहाने प्रशांत को हजारीबाग ले गई काजल

प्रशांत को घुमाने के बहाने काजल हजारीबाग ले आयी. उसके बाद प्रशांत को अपने नये प्रेमी रौनक के खटाल में ले गई. खटाल में ही काजल व रौनक मिलकर प्रशांत की हत्या कर दी. इसके बाद शव को एक बोरे में बंद करके स्कूटी से छड़वा डैम के कीचड़ में फेंक दिया.

कैसे हुआ खुलासा

बिरसानगर के प्रशांत कुमार सिन्हा (38) पिता शैलेश कुमार 11 मार्च से लापता था. 13 मार्च को बिरसानगर थाना में प्रशांत की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया. 22 मार्च को प्रशांत की बहन ने धारा 364 के तहत बिरसानगर थाना में हत्या के लिए अपहरण का मामला दर्ज कराया.

Also Read : हजारीबाग: ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

काजल सिन्हा को पुलिस ने बनाया नामजद आरोपी

इस मामले में काजल सिन्हा पिता धनंजय सिन्हा न्यू एरिया थाना लोहसिंघना को नामजद आरोपी बनाया गया. मामले की छानबीन में जमशेदपुर और हजारीबाग की पुलिस मिलकर तहकीकात कर रही थी. आरोपी काजल से तीन दिन पहले हजारीबाग पुलिस पूछताछ के लिए उसके घर न्यू एरिया पहुंची थी, लेकिन काजल पुलिस को आते देख फरार हो गयी.

29 मार्च को पुलिस ने रौनक को किया गिरफ्तार

उसके बाद फिर से पुलिस ने 29 मार्च को रौनक के खटाल से उसे गिरफ्तार किया. इसके बाद काजल की निशानदेही के बाद शव को बरामद किया गया. इस मामले की जानकारी हजारीबाग पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस को दी, जिसके बाद प्रशांत के परिजन हजारीबाग के लिए रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें