15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण के दौरान पाइप फटा, कई गांवों में एक माह से जलापूर्ति बंद

सड़क निर्माण के दौरान पाइप फटा, कई गांवों में एक माह से जलापूर्ति बंद

नावाडीह. नावाडीह-गोमो पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण के दौरान मेन पाइप फट जाने से चिरुडीह, लेम्बोडीह , बांधटांड़, मुंडराटांड़, किमोजिरिया, कटघारा, दुधिमाटी आदि गांवों में एक माह से जलापूर्ति ठप है. इससे लोगों को इस गर्मी में काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है. प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो व पंसस जयनाथ रजक के नेतृत्व में चिरुडीह के ग्रामीण शनिवार को सड़क पर हड़िया बर्तन लेकर उतरे. सड़क निर्माण करा रहे संवेदक पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि कहने के बावजूद संवेदक ने मरम्मत नहीं कराया. पानी के बिना होली बीत गया और अभी रमजान चल रहा है. पानी सप्लाई बंद होने से काफी परेशानी हो रही है. दो दिन के अंदर अगर संवेदक द्वारा पाइप ठीक नहीं कराया गया तो मंगलवार से सड़क निर्माण कार्य बंद कराया जायेगा. मौके पर राजनारायण महतो, शंकर रविदास, रूपलाल मांझी, कुंती देवी, सरस्वती देवी, पार्वती देवी, रेखा देवी, मोजन अंसारी, बिनोद तुरी, महरू तुरी, शिबन तुरी, बसीर अंसारी, बल्लू तुरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें