मेहरमा. मेहरमा के वाजिदपुर बुद्धासन संताली टोला गांव में दो दिन पूर्व देसी शराब की भट्ठी नष्ट करने व आदिवासी महिला के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की घटना के आरोप को लेकर डीसी द्वारा गठित पांच सदस्यीय टीम ने मामले की जांच की. शनिवार को पांच सदस्यीय जांच टीम में शामिल एसी विनय कुमार मिश्रा, डीटीओ कंचन कुमारी भदुलिया, एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ अभिनव कुमार ने वाजिदपुर बुद्धासन संथाली गांव पहुंचकर जांच की. इस दौरान एसी श्री मिश्रा ने बारी बारी से करीब सात ग्रामीणों से घटना के मामले को लेकर पूछताछ की. ग्रामीणों ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की दोपहर में करीब 15 से 20 की संख्या में सुरक्षा जवान घर में घुसकर शराब की भट्ठी को तोड़ दिया. इस दौरान विरोध करने पर बर्बरता के साथ मारपीट किये जाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने पुरुष सुरक्षा जवानों ने महिला ने विरोध कर कहा कि बगैर महिला सुरक्षा जवान के इस तरह के किये जाने का जोरदार विरोध किया गया. वहीं, एसी ने ग्रामीणों की बातों को सुना व आश्वस्त किया कि ऐसे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
आदिवासी महिला के साथ मारपीट प्रकरण की पांच सदस्यीय टीम ने की जांच
आदिवासी महिला के साथ मारपीट प्रकरण की पांच सदस्यीय टीम ने की जांच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement