22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंट व झोपड़ीनुमा ट्रैफिक पोस्ट में ड्यूटी करने को मजबूर हैं पुलिसकर्मी

धूप और बारिश में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी करने में होती है परेशानी.

रांची. ट्रैफिक पुलिस के जवानों के बैठने और आराम करने की जगह को लेकर लगातार मुद्दे उठते रहे हैं. जाड़ा, गर्मी और बरसात में ट्रैफिक पुलिस के जवान जैसे-तैसे इधर-उधर खड़े या बैठे नजर आते हैं. धूप और बारिश में ड्यूटी स्थल पर परेशानी से बचने के लिए कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कपड़ा से घेरकर तथा टेंट लगाकर अस्थायी ट्रैफिक पोस्ट बनाया है. राजधानी में हालांकि कुछ स्थानों पर ट्रैफिक पोस्ट है, लेकिन उसकी हालत काफी जर्जर है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि ट्रैफिक पोस्ट के लिए बड़े चौक-चौराहों पर जमीन चिह्नित की जा रही है. ट्रैफिक पोस्ट में अटैच बाथरूम, पंखा व पीने के पानी की व्यवस्था भी रहेगी. इसके लिए नगर निगम, पथ निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों को पत्र भेजा गया है. उसके बाद प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय काे भेजा जायेगा. प्रयास होगा कि गरमी के बीच में ही ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण हो जाये.

महिला ट्रैफिक पुलिस को शौच में होती है परेशानी

शहर में 30 से 35 स्थानों पर पुलिस पोस्ट बने हुए हैं. इसके अलावा 40 से ज्यादा स्थानों पर अस्थायी तौर पर प्लास्टिक और फ्लेक्स के सहारे झोपड़ीनुमा पोस्ट बनाकर वहां पुलिसकर्मी आराम करते हैं. पोस्ट के पास शौचालय नहीं होने से महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों काे सबसे अधिक परेशानी होती है. शौच के लिए उन्हें मॉल या आसपास के किसी कार्यालय का सहारा लेना पड़ता है. सबसे अधिक दिक्कत पुलिसकर्मियों का बारिश के दिनों में होती है. बारिश होने पर उन्हें आसपास की दुकानों और मकानों में जाना पड़ता है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का कहना है कि पोस्ट निर्माण कराने के लिए कई बार विभाग से कहा गया, मगर कोई कार्रवाई नहीं होती. हालांकि तीन ट्रैफिक एसपी इस संबंध में पहल कर चुके है़ं, लेकिन अब तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें