लावालौंग. अवैध रूप से संचालित मुन्ना कुमार के क्लिनिक को शुक्रवार की शाम को सील किया गया. क्लिनिक सील चिकित्सा प्रभारी व सीओ द्वारा किया गया. अवैध रूप से क्लिनिक संचालन करने व महिला का समय से पहले प्रसव कराने से बच्चे की स्थिति नाजुक की शिकायत पर सील किया गया. सीओ सुमित कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक करमाली व स्थानीय पुलिस के सहयोग से क्लिनिक को सील किया गया. मालूम हो कि होली के दिन बांदो गांव की एक महिला को प्रसव के लिए क्लिनिक लाया गया. यहां समय से पहले महिला का प्रसव कर दिया गया था, जिससे बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई. इससे संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रकाशित की गयी थी. चिकित्सा प्रभारी श्री करमाली ने कहा कि शनिवार को सीओ के आदेश पर क्लिनिक को खोल कर जांच की गयी, लेकिन क्लिनिक में कुछ सामान नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि क्लिनिक संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जांच के दौरान क्लिनिक संचालक फरार था.
अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को किया सील
क्लिनिक सील चिकित्सा प्रभारी व सीओ द्वारा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement