वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक
खूंटी़
लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव में सभी बूथों में मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. सभी मतदाताओं को जागरूक होकर मतदान के लिए आगे आने की आवश्यकता है. उन्होंने वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों को मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक-से-अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. उन्होंने मतदाताओं के बीच वोटर हेल्पलाइन ऐप के संबंध में जानकारी देने तथा सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत कर्मियों को मताधिकार का प्रयोग करने का निर्देश दिया. एसडीओ अनिकेत सचान ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने सभी बैंकों, कोचिंग सेंटरों, सरकारी कार्यालयों व प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, पब्लिक सेक्टर में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन करना सुनिश्चित करने की बात कही. इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी को मतदाता जागरूकता शपथ दिलायी.
डीसी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई :
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता ऑटो रैली निकाली गयी. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी दी जा रही है. इस दौरान लोगों ने मतदान करने की शपथ भी ली.