प्रिंसिपल के आश्वासन पर छात्र माने
जमशेदपुर.
करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. छात्रों ने विरोध करते हुए कॉलेज के प्रशासनिक भवन में ताला बंदी कर दिया. उनका कहना था कि कॉलेज प्रबंधन को पिछले एक साल से छात्रावास व कॉलेज के विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए बार-बार मौखिक लिखित आग्रह किया जा रहा था, लेकिन कॉलेज प्रबंधन उनकी मांगों पर कोई पहल नहीं कर रहा था. जब उनकी मांगों को ध्यान नहीं दिया, तो छात्र विवश होकर प्रशासनिक भवन में तालाबंदी करने के लिए बाध्य हो गये हैं. छात्रों ने प्रशासनिक भवन को करीब तीन घंटे तक तालाबंदी करके रखा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने पहल करते हुए विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. इसके बाद प्राचार्य ने उन्हें 22 दिनों के अंदर सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया, तब जाकर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ. करीब एक बजे प्रशासनिक भवन से तालाबंदी को हटाया गया. इस आंदोलन में आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र प्रतिनिधि सुरेश हांसदा, छात्र नियंत्रक सुजीत सरदार, लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल महाविद्यालय के पूर्व छात्र नेता निर्मल किस्कू, सागेन बेसरा, भुगलू हांसदा, देवीलाल टुडू, सुकरा हो, मेघनाथ सोरेन, कल्याण मार्डी समेत काफी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए.