मधुबनी. पुलिस अधीक्षक की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई मीटिंग में शामिल नहीं होने वाले जिला के दो थानाध्यक्ष के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. इस संबंध में एसपी सुशील कुमार ने आदेश जारी किया है. एसपी के आदेश में कहा गया है कि पिछले 23 मार्च की शाम एसपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. जिसकी पूर्व सूचना सभी पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी थी. पर फिर भी बगैर पूर्व सूचना के बैठक में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बेनीपट्टी गौतम कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कलुआही सपन कुमार अनुपस्थित रहे. एसपी ने अनुपस्थित पुलिस पदाधिकारी को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही, आदेश का उल्लंघन, स्वेच्छाचारिता व मनमाना करार देते हुए तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित कर दिया है. एसपी ने दोनों थानाध्यक्ष पांच दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
वीसी में शामिल नहीं होने पर दो थानाध्यक्षों के वेतन भुगतान पर लगी रोक
पुलिस अधीक्षक की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई मीटिंग में शामिल नहीं होने वाले जिला के दो थानाध्यक्ष के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement