कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग ने सॉल्टलेक स्थित एक बैंक की एक शाखा के एटीएम से 5.23 लाख रुपये चुराने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, उसका नाम जॉनी गोयल (40) है. शिकायतकर्ता का नाम विकास कुमार है. वह राष्ट्रीयकृत बैंक के उक्त शाखा के सीनियर मैनेजर हैं. उन्होंने गत साल 14 सितंबर 2023 को विधाननगर पूर्व थाने में शिकायत दर्ज करायी कि उनके ब्रांच के एटीएम से किसी तरह से चोरी की गयी है. 30 जून को एक लाख, फिर उसके बाद एक लाख 45 हजार और फिर 24 जुलाई 2023 को 2, 78, 500 रुपये कुछ तकनीक के जरिये एटीएम से निकाले गये थे. कुल 5, 23, 500 रुपये की चोरी के मामले में शिकायत के बाद जांच पड़ताल कर पुलिस ने जॉनी को दबोचा. वह पंजाब के लुधियाना का मूल निवासी है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर कैसे इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस का अनुमान है कि स्कीमर लगाकर दूसरे के एटीएम को क्लोन करके रुपये निकाले गये है.
Advertisement
बैंक के एटीएम से उड़ाये 5.23 लाख, आरोपी गिरफ्तार
एटीएम से 5.23 लाख रुपये चुराने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement