केदला. मांडू प्रखंड अंतर्गत केदला क्षेत्र की चुटूआ व बोकारो नदी का पानी कम हो गया है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नदी में बने गड्ढे में थोड़ा-बहुत पानी जमा है. लोग नदी में चुआं खोद कर पानी निकाल रहे हैं. पानी की समस्या होने से नदी के आसपास के ग्रामीणों की चिंता बढ़ गयी है. इस संबंध में बसंतपुर, जितराटोगरी, केदला दो नंबर, इचाकडीह, रहावन, पचमो, हुरदाग, डैम कॉलोनी व लइयो बस्ती गांव के लोगों ने बताया कि चुटूआ नदी का पानी हमलोगों के लिए जीवनदायक है. यहां का पानी हमलोग पीते हैं. नदी के आसपास के गांवों में रहनेवाले लोगों की आबादी करीब 20 हजार से अधिक है. ग्रामीणों ने कहा कि पहले नदी का पानी कम नहीं होता था, लेकिन चुटूआ नदी में बांध बना देने से यह समस्या हो रही है. बांध के कारण नदी के पानी का बहाव बंद हो गया है. लोगों का कहना है कि बांध बनाने की जानकारी अधिकारियों को दी गयी है, लेकिन कोई विशेष पहल नहीं की जा रही है. लोग बांध हटा कर नदी की साफ-सफाई कराने की मांग की है. साफ-सफाई होने से बरसात में अधिक पानी का जमाव होगा. अधिक पानी होने से पानी की कमी नहीं होगी. लोगों को गर्मी के दिन में भी पानी की परेशानी नहीं होगी.
चुटूआ नदी के सूखने से आधा दर्जन गांव में जलसंकट
चुटूआ नदी के सूखने से जलसंकट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement