नौ स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत गौरव स्मृति महोत्सव सह मेला समारोह
मैक्लुस्कीगंज.
अहिंसा के पुजारी बापू के साथ कदम से कदम मिलाकर चलनेवाले टाना भगत समुदाय की ऐतिहासिक क्रांतिकारी दास्तान अतुलनीय है. उक्त बातें स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत स्मृति स्मारक समिति निंद्रा कारीटांड़ द्वारा आयोजित नौ स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत गौरव स्मृति महोत्सव मेला समारोह में लातेहार विधायक बैजनाथ राम ने शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी स्वाधीनता व जिन आंदोलनों के कारण आज पूजनीय हैं, वहीं लातेहार जिले का चंदवा के डूमारो पंचायत की धरती भी गौरवान्वित है. स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों द्वारा स्मृति विशेष में मेला जैसे समारोह का आयोजन करना गौरव की बात है. साथ ही साथ ऐतिहासिक परंपरा व संस्कृति आनेवाली पीढ़ियों के लिए धरोहर साबित होगी. वहीं समारोह में आये सरना समिति के कमल मुंडा, रंथु उरांव, विद्यानन्द सिंह, चंदवा 20 सूत्री के सुरेश गंझू, झामुमो लातेहार जिला उपाध्यक्ष सितमोहन मुंडा, आजसू प्रदेश संयोजक अमित कुमार, जिप प्रतिनिधि रोहित यादव, डुमारो पंचायत की मुखिया सुनीता खलखो, पंसस सुनीता देवी, पुतुल देवी, संगीता देवी सहित अन्य वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि टाना भगतों में देश के प्रति समर्पण की भावना अनुकरणीय है. सेनानियों के आदर्शों पदचिह्नों व सादगी से जीवन व्यतीत करते हुए साक्षर होकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. समारोह की शुरुआत टाना भगत समुदाय की महिलाओं ने कलश यात्रा से की. तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया. इसी क्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज वयोवृद्ध रंका टाना भगत ने अतिथियों संग संयुक्त रूप से फीता काटकर व स्मारक स्थल पर विधि पूर्वक पूजन, ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान के साथ किया गया. समारोह में वंशजों को सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता सुनीता खलखो व धन्यवाद ज्ञापन मुखदेव गोप ने किया. मेला में आये कपिल कुमार की सांस्कृतिक नृत्य मंडली ने आकर्षक पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों को आकर्षित किया. समारोह को सफल बनाने में समिति के रामभजन सिंह, भुनेश्वर प्रजापति, रंथी टाना भगत, भैरव टाना भगत, चारो राज, राजू, शंकर टाना भगत, बिरसा टाना भगत, एतवा टाना भगत, चंद्रमा टाना भगत, प्रफुल, मनोहर महतो व अन्य ने योगदान दिया.