12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम, निर्भिक होकर करें वोटिंग : डीएम

गोपालगंज के डीएम मो मकसूद आलम ने लोकसभा चुनाव को लेकर सदर अनुमंडल के बैकुंठपुर प्रखंड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जरूरी सुविधाओं की समीक्षा कर उसे पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं मतदाताओं को कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे, आप निर्भिक होकर मतदान में हिस्सा लें.

गोपालगंज. डीएम मो मकसूद आलम देर शाम लोकसभा चुनाव में सफल मतदान के लिए सदर अनुमंडल के बैकुंठपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मतदान केंद्र राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेवतिथ उर्दू एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेवतिथ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजूहाट्टी, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मीरा टोला, पंचायत भवन, दिघवा दुबौली प्राथमिक विद्यालय कन्या रेवतिथ में व्यवस्था को देखने के बाद उसमें तत्काल सुधार कराने का आदेश दिया. मतदान केंद्र पर आवागमन की स्थिति, मतदान केंद्रों की आधारभूत सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए समीक्षा की व संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीएम ने मतदान केंद्रों पर आधारभूत संरचना तथा उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर पेयजल, शौचालय, उपयुक्त प्रकाश एवं बिजली की व्यवस्था, मतदाताओं के लिए छायादार स्थान, निःशक्त मतदाताओं के लिए रैंप, मतदान के लिए आवश्यक फर्नीचर की उपलब्धता/व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बैकुंठपुर बीडीओ अशोक कुमार को निर्देशित किया, ताकि मतदाता मतदान दिवस पर सुचारू और बिना किसी परेशानी के सुविधाजनक रूप से अपना मत डाल सकें एवं उस क्षेत्र के स्थानीय मतदाताओं से वार्ता की गयी. ग्रामीणों से मिलकर उन्हें बढ़ -चढ़ कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित एवं जागरूक भी किया गया. डीएम ने कहा कि बगैर लोभ-लालच, डर-भय के वोट करें. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होगा. वोट के दौरान कोई डराये-धमकाये, तो तत्काल सूचना दें. तत्काल कार्रवाई होगी. इससे ग्रामीण उत्साहित दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें