Bihar Weather: पटना. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार के दक्षिण और पूरब के कुछ जिलों में रविवार को हल्की बारिश की संभावना है. इसके बावजूद दिन के तापमान में कमी नहीं आयेगी, लेकिन अगले एक दो- दिनों तक गर्मी में बढ़ोतरी नहीं होगी. सुबह और शाम के तापमान में आंशिक रूप से गिरावट दर्ज होने की संभावना है. इस कारण सुबह और शाम में लोगों को गर्मी कम लगेगी, लेकिन सूर्य की रोशनी बढ़ने के बाद गर्मी बढ़ जायेगी. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो राज्य का मौसम शुष्क रहा है. वैशाली में सबसे अधिक 35.8 डिग्री तापमान रहा और मोतिहारी व किशनगंज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही, पटना 34.2 डिग्री, गया 35.7 डिग्री, भागलपुर 32.9 डिग्री, पूर्णिया 32.7 डिग्री, वाल्मीकिनगर 34.4 डिग्री, मुजफ्फरपुर 31.2 डिग्री, छपरा 33.4 डिग्री, दरभंगा 33.2 डिग्री, सुपौल 33.2 डिग्री, फारबिसगंज 33.2 डिग्री, डेहरी 35.8 डिग्री, मधुबनी 35.2 डिग्री, मोतिहारी 34.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
बादलों की आवाजाही जारी रहेगी, तापमान रहेगा सामान्य
भागलपुर जिले का मौसम शनिवार को भी शुष्क रहा. दोपहर 12 बजे तक बादल छाये रहने के बाद धूप निकली. तापमान में एक डिग्री की वृद्धि हुई. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा. धीमी गति से पछिया हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 31 मार्च से चार अप्रैल के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य रह सकता है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. पश्चिमी हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति 4 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. अभी बारिश की संभावना नहीं है. किसानों को सलाह दिया जाता है की सब्जियों व मक्का में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं. परिपक्व गेहूं की फसल की कटाई कर सकते हैं.
आज हल्की बारिश व तेज आंधी की संभावना
मुंगेर में आने वाले समय में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं. जिसकी शुरूआत 1 अप्रैल से होगी. हालांकि, रविवार का दिन कुछ राहत भरा रहने की उम्मीद है. आसमान में जहां बादल छाया रहेगा, वहीं हल्की बारिश के साथ ही तेज आंधी चलने की संभावना है, लेकिन सोमवार से जिले में भीषण गर्मी शुरू हो जायेगी, जिसमें लगातार बढ़ोतरी जारी रहेगा. मौसम विभाग की माने तो रविवार को आसमान में बादल छाया रहेगा. 1 एमएम बारिश की भी संभावना जतायी गयी है, जबकि 19 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की उम्मीद है. जो लोगों को थोड़ी बहुत राहत दे सकती है, लेकिन उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रहेगी. जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जतायी गयी है.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
अप्रैल में भीषण गर्मी पड़ने के आसार
मौसम विभाग की माने तो 1 अप्रैल से लगातार तापमान में बढ़ोतरी होगी. सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पर रहेगी. मांगलवार व बुधवार को अधिकतम 38 व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस पर रहने की उम्मीद है. तीन दिनों तक आसमान में बादल जरूर छाया रहेगा, लेकिन बारिश नहीं होगी. इसलिए उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को होगा. गुरुवार को अधिकतम 38 व न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस पर रहेगी, लेकिन शुक्रवार व शनिवार को अधिकतम 40 व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस पर रहेगी. रविवार को अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जायेगा. मौसम विभाग की माने तो अप्रैल से लेकर मई के बीच भीषण गर्मी पड़ने के आसार है.