Potato For Skin Tan: गर्मियों में हमारी त्वचा काफी बुरे तरह से प्रभावित होती है. खास तौर से धूप की किरणें हमारी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाती है. कुछ लोगों की स्किन रूखी हो जाती है तो कुछ लोगों की टैन, कई लोगों को इस कदर टैनिंग होती है कि उनका चेहरा अलग और हाथ पैर अलग रंगों के दिखने लग जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और इसके लिए एक आसान बचाव चाहते हैं तो ये हैं कुछ फेस पैक जिनमें मुख्य तौर से आलू मौजूद है, इन फेस पैक को आप आराम से घर पर तैयार कर सकते हैं और ये आप को कम समय में काफी बेहतरीन फायदे देंगे.
Potato For Skin Tan: आलू-टमाटर फेस पैक
एक आलू और टमाटर लें और अच्छी तरह से उनका रस निकाल लें. दोनों को अच्छे से मिलाएं और उसमें एक छोटी चम्मच शहद मिला दें, इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और जब ये अच्छी तरह से सूख जाए तो हल्के ठंडे पानी से इसे धो लें, ऐसा करने से आप को जल्द ही फायदेमंद रिजल्ट देखने को मिलेंगे.
Potato For Skin Tan: आलू-स्ट्रॉबेरी फेस पैक
एक छोटा आलू लें और दो छोटे स्ट्रॉबेरी लें, सबको अच्छी तरह से छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें और इसमें एक छोटा चम्मच शहद का डाल लें. इस पैक को अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए रखें और फिर धो लें, इस प्रोसेस को हफ्ते में 2 से 3 बार रिपीट करें. इससे जल्द ही आप की स्किन टैनिंग कम हो जाएगी.
Also Read: Skin Care Tips: हमेशा दिखना चाहते हैं जवान? 30 की उम्र के बाद खाना शुरू करें ये फल
Potato For Skin Tan: आलू और हल्दी का फेस पैक
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो चेहरे को निखार देने में मदद करते हैं. आधे आलू को काटें और उसमें एक छोटी चम्मच हल्दी को लगा लें, इसके बाद इसे आप के स्किन में जहां भी टैनिंग है वहां स्क्रब करें. इसके बाद अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें.
Potato For Skin Tan: आलू और दही का फेस पैक
दही आप की त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है. इससे आप का चेहरा एक्सफोलिएट होता है और आप के पोर्स भी टाइट होते हैं. एक छोटा आलू लें और उसे अच्छी तरह से ग्रेट कर लें, इसके बाद उसमें दो छोटे चम्मच दही मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर के अपने चेहरे या जहां भी आप को टैनिंग है वहां लगाएं, 10 से 15 मिनट बाद इसे धो दें. हफ्ते में 2 बार इसे रिपीट करें, इससे जल्द ही आप की टैनिंग दूर हो जाएगी.
Also Read: Skin Care Tips: बेदाग त्वचा के लिए अभी घर पर तैयार करें ये बेहतरीन फेस पैक