13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board 10th Topper : किसान की बेटी फातिमा ने हासिल किया 7 वां रैंक, डॉक्टर बन करना चाहती हैं गरीबों की सेवा

बिहार बोर्ड द्वारा जारी मैट्रिक के रिजल्ट में गोपालगंज की फातिमा ने सातवां स्थान हासिल किया है. वो आगे जाकर डॉक्टर बनना चाहती हैं और गरीबों की सेवा करने की इच्छा है.

Bihar Board 10th Topper : बिहार बोर्ड ने रविवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार बोर्ड द्वारा टॉप टेन टॉपर्स की जारी सूची में 51 छात्र शामिल हैं, जिनमें गोपालगंज के एक किसान की बेटी भी शामिल है. पांच बेटियों वाले किसान परिवार की फातिमा नेसार ने पूरे राज्य में सातवीं रैंक हासिल की है. फातिमा को बोर्ड परीक्षा में कुल 482 अंक मिले हैं.

पांच बेटियों में से दूसरी है फातिमा

डीएवी हाइस्कूल गोपालगंज की छात्रा फातिमा नेसार के पिता नेसार अहमद पेशे से किसान हैं और उनकी मां आमना खातून गृहणी हैं. फातिमा पांच बेटियों में से दूसरी है. छात्रा की मां ने बताया कि फातिमा नेसार शुरू से ही पढ़ने में अच्छी थी. फातिमा की प्रतिभा को देख विद्यालय के शिक्षकों ने अच्छे अंक से बोर्ड परीक्षा पास होने की बात कही थी. फातिमा का परिवार थावे प्रखंड के मीरअलीपुर गांव में रहता है.

शिक्षकों ने घर पहुंच कर फातिमा को दी बधाई

रविवार की दोपहर जैसे ही बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया, रिजल्ट देखकर फातिमा नेसार और उनके परिजन खुशी से उछल पड़े. विद्यालय के शिक्षक विजय आर्य ने घर पहुंचकर छात्र को बधाई दी. इस दौरान प्रधानाचार्य अजय आर्य ने कहा कि इससे पहले भी स्कूल ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम देकर कीर्तिमान स्थापित किया था

डॉक्टर बन करना चाहती हैं गरीबों की सेवा

फातिमा बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी. उन्होंने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अपने माता-पिता और शिक्षकों को श्रेय दिया है. फातिमा नेसार ने बताया कि वह आगे साइंस स्ट्रीम से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी कर नीट क्वालिफाई करेंगी और डॉक्टर बनकर देश के गरीबों की सेवा करना चाहती हैं.

गांव में खुशी की लहर

फातिमा की इस सफलता पर उनके गांव सहित पूरे प्रखंड में खुशी की लहर है. लोगों का कहना है कि फातिमा ने अपने कड़ी मेहनत और लगने से परीक्षा में यह सफलता हासिल की है वो अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणा हैं.

Also Read :

Bihar Board 10th Result के टॉपर्स होंगे मालामाल, मिलेगा मेडल, लैपटॉप और नकद पुरस्कार

Bihar Board 10th Topper : NDA में जाना चाहते हैं मैट्रिक टॉपर शिवांकर, देश सेवा करने की है इच्छा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें