20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIRAL: डिजिटल इंडिया से इंस्पायर इस बंदे ने टी-शर्ट पर प्रिंट कराया Qr Code, स्कैन करने पर लोगों के उड़े होश

Qr Code वाली अनोखी टी-शर्ट पहने शख्स का चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है. इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर बंदे की टिंडर प्रोफाइल खुल जाती है.

Bizarre News: सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ नया और अनोखा देखने को मिल ही जाता है. हर रोज अजीबो – गरीब खबरें वायरल होती रहती हैं. इसी बीच अब क्यूआर कोड (Qr Code) वाली सादे टी-शर्ट पहने एक शख्स का पोस्ट वायरल हो रहा है. यह कोई पेटीएम और फोनपे या फिर गूगलपे का क्यूआर कोड नहीं है, तो अब आप ये सोच रहे होंगे की अखिर ये क्यूआर कोड किस चीज का है. इसके लिए इस खबर को पढ़ते जाइए.

दरअसल जब सादे टी-शर्ट पहने शख्स की तस्वीर वायरल हुई तो सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई. क्यूआर कोड के साथ, उनकी टी-शर्ट पर एक मैसेज लिखा था: “केवल सिंगल लोगों के लिए”. एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक तस्वीर ऑनलाइन शेयर करते हुए, श्वेता ने लिखा- कल रात मुंबई में एक संगीत कार्यक्रम में इस आदमी को देखा और जब क्यूआर कोड को स्कैन किया तो उसकी टिंडर प्रोफाइल को ओपन हुआ.

यहां देखें पोस्ट

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस पोस्ट का कॉमेंट सेक्शन भरा परा था. एक यूजर्स ने लिखा, “इस क्यूआर आधारित भुगतान युग में, एकमात्र क्यूआर जिसे मैं स्कैन करना चाहता हूं.” एक अन्य ने कहा, “उनकी रचनात्मकता से पता चलता है कि वह मेरे लिए आदर्श साथी होंगे (मैं इस क्यूआर को स्कैन करने जा रहा हूं.)”

अन्य लोग उसकी नवोन्वेषी डेटिंग रणनीति से आश्चर्यचकित हुए, एक यूजर्स ने मजाकिया ढंग से सुझाव दिया, “यहां तक कि एआई भी इस लड़के के डेटिंग गेम से डर जाएगा.” एक अन्य ने चुटकी लेते हुए कहा, “भाई ने ‘डिजिटल इंडिया’ शब्द को बहुत गंभीरता से लिया है.” एक यूजर्स ने इस भावना को पूरी तरह से व्यक्त करते हुए कहा, “आपको लगता है कि आपने डेट पाने के सभी संभावित तरीके देख लिए हैं और यह भाई है.. गेम में पूरी तरह से माहिर!!”

Also Read- Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रोबोट का डांस, लोग बता रहे इसे अपना फ्यूचर फ्रेंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें