धनबाद के पुराना बाजार के जामा मस्जिद रोड स्थित फुटपाथ दुकानों में ईद से पहले रविवार की अहले सुबह आग लग गयी. इससे मस्जिद रोड में अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना में पुराना बाजार मस्जिद रोड की 11 दुकानें पूरी तरह जल गयी है. वहीं लगभग आधा दर्जन दुकानों को आग से आंशिक क्षति हुई है. इससे करीब 10 लाख का नुकसान हुआ.
कैसे हुई घटना
शुरुआत में कुछ दुकानों से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों को आग लगने की जानकारी मिली. लोग कुछ कर पाते इससे पहले दुकानों में लगी आग भड़क गयी. देखते ही देखते कुछ दुकानों में लगी आग दूसरी दुकानों को भी अपनी चपेट में लेने लगी. सूचना बैंकमोड़ थाना व अग्निशमन विभाग को दी गयी. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के दो दमकल ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
- रविवार अहले सुबह दुकानों में लगी आग से मच गई थी अफरा-तफरी
- अग्निशमन विभाग ने पाया काबू, आधा दर्जन दुकानों को आंशिक क्षति
दुकानदारों ने ईद के लिए मंगवाए थे सामान
धनबाद के पुराना बाजार मस्जिद रोड की दुकानों में लगी आग की घटना में 11 दुकानों में रखा लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. चश्मा, घड़ी, कोल्डड्रिंक, मनिहारी, लॉकेट, कड़ा आदि की दुकानों में आग लगी थी. मस्जिद रोड के दुकानदारों ने बताया कि ईद को लेकर सभी दुकानदारों ने कुछ दिनों पहले ही माल मंगवाया था. आग लगने की घटना में व्यापारियों का बड़ा नुकसान हुआ है.
Also Read : धनबाद : पुराना बाजार की छह दुकानों में लगी आग, 40 लाख से अधिक का नुकसान
घटनास्थल पर पहुंचने के लिए दमकल को करनी पड़ी मशक्कत
दमकल को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. मस्जिद रोड तक पहुंचने का रास्ता काफी संकरा है. इस वजह से छाइगद्दा के कुछ दूर आगे रेलवे कॉलोनी तक ही दमकल रूक गया. इसके बाद पानी की पाइप लेकर अग्निशमन विभाग के कर्मी आग लगने वाले स्थान पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.
अग्निशमन पदाधिकारी ने की जांच
जिला अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद रविवार को दिन में पुराना बाजार मस्जिद रोड पहुंच आग लगने के घटना की जांच की. इस दौरान आग से प्रभावित दुकानदारों से पूछताछ की. स्थानीय लोगों का भी बयान लिया गया.
इनकी दुकानें जलीं
- राजकुमार : चश्मा, घड़ी
- बिट्टू : चश्मा, घड़ी
- जॉनी : कोल्डड्रिंक, पानी
- राजलाल साव : घड़ी, चश्मा
- विनोद साह : घड़ी, चश्मा
- तौफिक खान : मोबाइल, घड़ी
- राजकुमार साह : मनीहारी
- राजू खान : घड़ी, चश्मा व लॉकेट
- पंडित उत्तम मिश्रा : लॉकेट, कड़ा
- भूषण साह : घड़ी, चश्मा