18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लव ट्रायंगल में नहीं, 20 लाख रुपए के लिए हुई दिव्यांग इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा की हत्या

जमशेदपुर के इंटरनेशनल पारा शटलर प्रशांत सिन्हा की हत्या का राज खुल गया. पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी ने बताया कि मामला लव ट्रायंगल का नहीं, 20 लाख रुपए से जुड़ा है.

जमशेदपुर के बिरसानगर के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा की हत्या रुपये मांगने पर उसकी प्रेमिका हजारीबाग के लोहसिंघना न्यू एरिया निवासी काजल सुमन ने अपने साथी रौनक कुमार के साथ मिलकर गला दबाकर दी थी. हत्या का कारण प्रशांत सिन्हा द्वारा प्रेमिका काजल से रुपये की मांग करना था.

काजल पर 20 लाख रुपए लौटाने का दबाव बना रहा था प्रशांत

प्रशांत सिन्हा हजारीबाग की प्रेमिका काजल पर रुपये लौटाने का दबाव बना रहा था. मिली जानकारी के अनुसार काजल ने झांसा देकर प्रशांत से करीब 20 लाख रुपये वसूले थे. ठगी के रुपये से ही काजल ने हजारीबाग में एक रेस्टोरेंट एटमॉसफेयर शुरू किया था. जिस पर करीब 20 लाख रुपये खर्च आया था. प्रशांत और काजल ने कई लोगों को झांसे में देकर रुपये लिया है.

पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी ने किया प्रशांत हत्याकांड का खुलासा

रविवार को प्रशांत सिन्हा की हत्या का उद्भेदन करते हुए पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकारों को बताया कि 11 मार्च को साजिश के तहत काजल सुमन कार से प्रशांत को हजारीबाग ले गयी. वह हजारीबाग से ही किराये पर कार लेकर सोनारी पहुंची. उसने फोन कर प्रशांत को सोनारी बुलाया और साथ हजारीबाग रवाना हो गयी.

  • दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन
  • पैसे मांगने पर प्रेमिका ने साथी के साथ मिलकर गला दबाकर प्रशांत को मार डाला
  • 2019 में फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, प्यार के झांसे में आकर दे दिए पैसे, मांगने पर मिली मौत
  • काजल ने झांसा देकर प्रशांत से करीब 20 लाख रुपये वसूले थे, प्रशांत ने पैसे मांगे, तो ले ली जान

हजारीबाग में काजल ने प्रेमी के साथ मिलकर प्रशांत को मार डाला

हजारीबाग पहुंचने पर काजल ने फोन कर अपने साथी रौनक कुमार वर्मा को बुलाया. रौनक स्कूटी से मौके पर पहुंचा. इसके बाद दोनों रौनक कुमार वर्मा के खटाल पर पहुंचे. वहां रुपये को लेकर काजल और प्रशांत के बीच विवाद हो गया. इसके बाद रौनक और काजल ने गला दबाकर प्रशांत की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसके शव को बोरा में बंद कर स्कूटी से छड़वा पुल के नीचे फेंक दिया.

Also Read : जमशेदपुर के प्रशांत सिन्हा की हजारीबाग में हत्या, नया प्रेमी मिलने पर पुराने ब्वॉयफ्रैंड को मार डाला

12 मार्च को प्रशांत की बहन ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का सनहा

उन्होंने बताया कि 12 मार्च को प्रशांत की बहन ने बिरसानगर थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. इसके बाद सिटी एसपी की अगुवाई में टीम गठित कर मामले की जांच शुरू हुई. जांच के क्रम में किराये की कार का पता चला. कार चालक ने स्वीकार किया कि वह प्रशांत और काजल को लेकर हजारीबाग गया था. इसके बाद पुलिस ने काजल से संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन काजल ने पहले तो पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया.

काजल का कार चालक से कराया गया आमना-सामना

बाद में कानूनी दांव-पेच भी करने लगी. लेकिन, जब कार चालक और काजल को आमने-सामने किया गया, तो सच्चाई उसने बयां कर दी. इसके बाद उसकी निशानदेही पर रौनक कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया. फिर प्रशांत कुमार सिन्हा के शव को बरामद किया गया.

प्रशांत की घड़ी, मोबाइल और चार्जर बरामद

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि प्रशांत की कलाई घड़ी और मोबाइल चार्जर बरामद कर लिया गया है. जबकि हत्या के बाद शव को छुपाने में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है. शव पूरी तरह सड़ गया था. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. इसके बाद अंतिम संस्कार हुआ. गिरफ्तार काजल सुमन और रौनक कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Also Read : हजारीबाग में लापता युवक का शव डोभे से बरामद, हत्या की आशंका, ग्रामीणों में आक्रोश

फेसबुक के माध्यम से काजल से हुई दोस्ती

फेसबुक के माध्यम से प्रशांत और काजल की दोस्ती वर्ष 2019 में हुई थी. वो लोग एक साथ दिल्ली समेत अन्य कई स्थानों पर गये थे. प्रशांत ने ही काजल की कई लोगों से पहचान करायी थी. मालूम हो कि गत 11 मार्च से बिरसानगर के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा घर से गायब थे.

रांची जाने की बात कहकर घर से निकला था प्रशांत

प्रशांत ने घरवालों को रांची जाने की बात कही थी. इसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा था. 12 मार्च को बहन ने बिरसानगर थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया. फिर 22 मार्च को पुलिस ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. शनिवार को प्रशांत का शव पुलिस ने हजारीबाग के छड़वा पुल के पास एक प्लास्टिक के बोरा से बरामद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें