बारियातू.
साल्वे गांव के गजुआटोला निवासी किसान फुलचंद गंझू के खलिहान में रखी सरसों की फसल व गोनिया पंचायत के नावाडीह निवासी इस्लाम अंसारी के घर में आग लग गयी. घटना शनिवार रात की बतायी जाती है. फुलचंद ने बताया कि घर के समीप ही खलिहान में सरसों की फसल को कटाई कर सूखने के लिये रखा था. शनिवार की रात सरसों की फसल में आग लग गयी. उस दौरान आंधी भी चल रही थी, जिस वजह से आग और तेज हो गयी. आग पर काबू पाना नामुमकिन था. पूरी फसल जल कर खाक हो गयी. वहीं गोनिया पंचायत के नावाडीह निवासी इस्लाम अंसारी ने बताया कि उसके घर के सामने गांव के ही पारा शिक्षक रामजीत सिंह की जमीन पर आम का सूखा पेड़ था. रामजीत ने रविवार की सुबह सूखे पेड़ में आग लगायी थी. उक्त आग की चपेट में उनका खपरैल घर भी आ गया. इधर, इस्लाम अंसारी की सूचना पर पहुंची बारियातू पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है.