15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडमान से कोलकाता आ रहे विमान में बिगड़ी तबीयत, इमरजेंसी लैंडिंग के बावजूद नहीं बची जान

डमान से कोलकाता आ रहे विमान में एक वृद्धा की तबीयत अचानक बिगड़ गयी

कोलकाता. अंडमान से कोलकाता आ रहे विमान में एक वृद्धा की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी, इसके बावजूद भी वृद्धा की जान नहीं बच पायी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम शर्मिष्ठा दास (60) बताया गया है. वह अंडमान के पोर्ट ब्लेयर से विस्तारा की यूके 778 फ्लाइट से कोलकाता के लिए रवाना हुई थीं. कोलकाता पहुंचने से पहले ही वृद्धा काे सिरदर्द और उल्टी होने लगी. इसके बाद ही पायलट ने तुरंत एटीसी से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. अनुमति मिलते ही एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. हालांकि एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वृद्धा की शारीरिक स्थिति और खराब हो चुकी थी. डॉक्टर दौड़ते हुए आये और तुरंत प्राथमिक उपचार करते हुए वृद्धा को एंबुलेंस की मदद से वीआइपी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वृद्धा की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजी कर अस्पताल में भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें