खरौंधी प्रखंड में शनिवार की रात आयी आंधी से कटी व खड़ी फसल, घर के छप्पर व पेड़ पौधों को काफी नुकसान हुआ है. आंधी से प्रखंड में दर्जनों पेड़-पौधे उखड़ कर गिर गये. इससे केतार-खरौंधी मुख्य पथ में सिसरी गांव के पास आवागमन बाधित हो गया. सुबह में गिरे पेड़ को काटकर हटाया गया, इसके बाद मुख्य पथ चालू हो सका. बजरमवा गांव में इद्रीश अंसारी के घर की दीवार गिरने से उसकी छह वर्ष की बच्ची बाल-बाल बच गयी. खरौंधी पंचायत भवन के बगल में संजय राम के घर का एस्बेस्टस छत उड़कर अजय पासवान के घर के ऊपर गिर गया. इससे दोनों घरों को काफी नुकसान हुआ है. प्रखंड में आंधी-पानी से रबी फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
फसलों को नुकसान : आंधी से गेंहू की फसल खेत में गिर गयी है. इससे गेहूं का उत्पादन प्रभावित होगा. इसके अलावा अरहर, सरसों, मसूर, तीसी, महुआ एवं आम जैसे फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. इधर किसानों में रामनाथ बैठा, इमामुद्दीन अंसारी, सुनरदेव यादव, देववंश गुप्ता, सखीचंद साव व चंद्रीका प्रजापति ने बताया कि बार-बार हो रहे आंधी पानी से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.