-प्रोजेक्ट पर 333 करोड़ रुपये होंगे खर्च, मुंबई की एजेंसी यूनिवर्सल का काम मिला
—– प्रभात खबर खास—–
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
जमशेदपुर और आसपास के गैर कंपनी इलाकों में बिजली चोरी रोकने खास कर हुकिंग(टोका) पर रोक के लिए सभी मुहल्लों के खुले बिजली तार के स्थान पर एबी केबुल (एरियल बंच्ड केबुल) लगाया जायेगा. इस प्रोजेक्ट पर 333 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. नये लगने वाले तार में किसी प्रकार का हुकिंग नहीं हो सकेगी. इस बिजली के तार के टूटने पर इसे जलाकर बेचा भी नहीं जा सकेगा. इससे पूर्व बिजली विभाग जमशेदपुर एरिया बोर्ड के अंतर्गत 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन व 11 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में एबी केबुल लगा चुका है. लेकिन हर मुहल्ले में लगे एलटी लाइन को बदला नहीं गया था. एलटी लाइन में एबी केबुल लगाने से बिजली चोरी रोकने के साथ-साथ निर्बाध बिजली आपूर्ति में मदद मिलेगी.दो साल में पूरा होगा काम, लाइन लॉस 15 फीसदी करने का लक्ष्य
जमशेदपुर समेत चार विद्युत प्रमंडल क्षेत्र में खुले एलटी लाइन को हटाकर एबी केबुल लगाने के कार्य को दो साल में पूरा करने की सीमा निर्धारित की गयी है. वर्तमान में जमशेदपुर एरिया बोर्ड का लाइन लॉस 25-26 फीसदी है, उसे 15 फीसदी तक करने का लक्ष्य रखा है.
सर्वे करेगी एजेंसी :
सूत्रों के मुताबिक एलटी लाइन में एबी केबुल लगाने के लिए एक से दो माह में एजेंसी सर्वे करेगी. यह काम पहली अप्रैल से शुरू होगा. फिर सब स्टेशन से जुड़े एक-एक फीडर में एबी केबुल को बदलने का काम शुरू करेगी.सप्ताह में 3-5 दिन दिन 2-4 घंटे शटडाउन लिया जायेगा
सर्वे के उपरांत एबी केबुल बदलने के लिए बिजली का हर सप्ताह 3-5 दिन 2-4 घंटे शट डाउन लिया जा सकता है, हालांकि इसके लिए पूर्व में इसकी सूचना विभागीय स्तर पर जारी होगी.कहां-कहां लगेगा यह एबी केबुल
1. जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल क्षेत्र.2.मानगो विद्युत प्रमंडल क्षेत्र.
3.घाटशिला विद्युत प्रमंडल क्षेत्र.4.आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल क्षेत्र.वर्जन
जमशेदपुर गैर कंपनी इलाके समेत आसपास के एलटी लाइन को बदला जायेगा. खुले तार के स्थान पर एबी केबुल लगाया जायेगा, इससे लाइन लॉस कम करने के साथ उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी. श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.