21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी स्तर पर बरती गयी लापरवाही पर होगी कार्रवाई : डीईओ

शिक्षा विभाग का एक दिवसीय बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न, जिला शिक्षा अधिकारी ने मुस्तैदी से कार्य करने की ताकीद की

– शिक्षा विभाग का एक दिवसीय बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न, जिला शिक्षा अधिकारी ने मुस्तैदी से कार्य करने की ताकीद की Action will be taken against negligence at any level: DEO भागलपुर: शिक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन रविवार को मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय में किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया. राजकुमार शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मी नियमित रूप से विद्यालय का निरीक्षण करें. समय पर विद्यालय खुले व बंद हो. गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य हो. जिला स्तर से जो भी निदेश दिए जाते हैं उसका शत-प्रतिशत अनुपालन हो इसका सदैव ध्यान रखें. ऐसा करने से जिले में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार होगा. डीईओ ने कहा कि बीआरसी के अंतर्गत सभी हितधारक बीईओ का पूर्ण समयोग करें और समन्वय रखें. किसी भी स्तर पर बरती गयी शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा पर सेवामुक्त करने की कार्रवाई भी की सकती है. एक भी बच्चा न रहे स्कूल से वंचित और आधारभूत संरचनाओं पर भी चर्चा कहा गया कि नये सत्र में जिले का कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहें, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और आधारभूत संरचनाओं का विद्यालय में बेहतर उपयोग पर भी विमर्श किया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन आनंद विजय के द्वारा बताया गया कि जिले में मध्याह्न भोजन योजना का संचालन गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए हर किसी को ध्यान रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. आठवीं कक्षा में नामांकन पर अधिक पर दें खास ध्यान डीपीओ माध्यमिक नितेश कुमार के द्वारा बताया गया कि आगामी शैक्षणिक सत्र में सभी उच्च विद्यालय के पोषक क्षेत्र के मध्य विद्यालय से आठवीं उर्त्तीण छात्र – छात्राओं का नामांकन पर खास ध्यान दिया जाय और सभी अधिकारी शतप्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने की दिशा में प्रयास करें. स्थापना डीपीओ देवनारायण पंडित ने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत पर त्वरित सुनवाई करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने सभी बीईओ को प्रखंड स्तर पर सामने आने वाली परेशानियों को नियमित रूप से सुलझाने का निर्देश दिया. डीपीओ एसएसए ने दी सरकार के योजनाओं की जानकारी सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, डॉ मो जमाल मुस्तफा के ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने विद्यालय शिक्षा समिति के कार्य एवं दायित्व, विद्यालय में एफएलएन सामग्री का उपयोग, विद्यालय में खेलकूद की सामग्री का उपयोग, चहक गतिविधि का संचालन, शौचालय की व्यवस्था, यूथ एवं यूको क्लब के कार्य एवं दायित्व पर चर्चा, विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था, रंग रोगन, बाला पेंटिंग, अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी, पाठ टीका पर चर्चा, मेरी डायरी के अनुसार वर्ग का संचालन, सुरक्षित शनिवार, ई-शिक्षा कोष, साप्ताहिक एवं मासिक मूल्यांकन पर अभिभावकों की बैठक कर छात्रों को पुरस्कृत करने, आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रेन को विद्यालय में लाने, दिव्यांग बच्चों को विद्यालय में समरूप शिक्षण की व्यवस्था, विद्युतीकरण आदि पर विस्तृत चर्चा की और सभी योजनाओं ने शतप्रतिशत संचालन करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में डीपीओ दिव्याश्री राय ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें