नरकटियागंज . कृषि बाजार पानी टंकी वार्ड संख्या तीन निवासी एक वेल्डिंग मिस्त्री की मौत गुजरात में सड़क दुर्घटना में हो गयी है. मृतक की पहचान कलीम मियां के पुत्र आजाद मियां 30 वर्ष के रूप में की गयी है. आजाद मियां गुजरात के अहमदाबाद जिला के जालीसार थानातंर्गत बेचराजी में बेल्डिंग का कारखाना चलाता था. शनिवार को अपने घर से कारखाना के लिए निकला रास्ते में एक कंटेनर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. मृतक के तीन छोटे-छोटे समीर, समर और सम्मी हैं. वह घर में सबसे बड़ा बेटा था. उसके दो भाई अमजद और मेराज हैं. अमजद ने बताया कि शनिवार को वह करीब चार बजे घर वालों से बात की. एक अप्रैल को उसका टिकट था. ईद को लेकर घर आने वाला था. देर शाम जालीसार थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने सूचना दी कि आजाद की मौत सड़क हादसे में हो गयी है. इधर रविवार को आजाद का शव लाने परिजन गोरखपुर गये हैं. घर पर उसकी मां जुलेखा खातून पिता कलीम मियां और पत्नी तबस्सुम का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं मौत के बाद मुहल्ले में सन्नाटा पसरा है.
नरकटियागंज के वेल्डिंग मिस्त्री की गुजरात के बेचराजी में मौत
वेल्डिंग मिस्त्री की मौत गुजरात में सड़क दुर्घटना में हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement