राजेश कुमार, रांची. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अब हर पॉलिसी में बैंक विवरण देना अनिवार्य कर दिया गया है. यह एक अप्रैल 2024 से ही लागू होगा. पॉलिसी लेते समय ही बैंक का विवरण रजिस्टर्ड कर दिया जायेगा. साथ ही इसे वैलिडेट भी कर दिया जायेगा. वर्तमान में 50,000 रुपये से अधिक के प्रीमियम होने पर बैंक विवरण रजिस्टर्ड किया जाता था.
क्या होगा फायदा
कई बार पॉलिसी की मैच्योरिटी होने के बाद भी कोई दावा करने नहीं आता है. इस कारण पैसा फंसा रहता है. जबकि, बैंक विवरण एलआइसी पॉलिसी में दर्ज होने पर मैच्योरिटी के समय आसानी से संबंधित ग्राहक के खाते में पैसा भेजा जा सकेगा. यही नहीं, बैंक विवरण दर्ज होने पर लोन लेते समय, सरेंडर सहित अन्य कामों के समय आसानी से उपभोक्ताओं के खाते में पैसा भेज दिया जायेगा.
फ्रॉड की संभावना कम होगी
पॉलिसी लेते समय ही बैंक का विवरण दर्ज होने से किसी भी प्रकार के फ्रॉड होने की संभावना को कम किया जा सकेगा. यही नहीं, किसी भी ग्राहकों का पुराना खाता यदि किसी कारण से बंद हो गया है, तो आवश्यक दस्तावेज देकर नये बैंक खाते के विवरण को दर्ज कराया जा सकेगा.