20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी और बारिश से उर्स मैदान में लगीं दुकानें क्षतिग्रस्त, कई जगह पेड़ गिरने से लगा जाम

राजधानी रांची में रविवार की रात नौ बजे अचानक आये आंधी-तूफान और बारिश के कारण डोरंडा उर्स मैदान में लगीं दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं

रांची. राजधानी रांची में रविवार की रात नौ बजे अचानक आये आंधी-तूफान और बारिश के कारण डोरंडा उर्स मैदान में लगीं दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं. वहीं, राजेंद्र चौक से लेकर आंबेडकर चौक, विवेकानंद चौक और एजी मोड़ जानेवाले रोड में जगह-जगह पेड़ की डालियां टूट कर गिर गयीं. इससे ओवरब्रिज से हाइकोर्ट चौक जानेवाली सड़क और डोरंडा बैंक मोड़ व एजी मोड़ से केजीएफएस रोड में वाहनों का आवागमन लगभग दो घंटे तक बाधित रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. बारिश के बाद देर रात तक डोरंडा इलाके में बिजली गुल रही. इसके अलावा बरियातू, मोरहाबादी, हिनू, रातू रोड आदि इलाकों में भी बिजली का आना-जाना लगा रहा. जानकारी के अनुसार, डोरंडा में पांच जगहों पर विशाल पेड़ गिर गया था. जैप वन गेट के सामने, युवराज पैलेस, मत्स्य निदेशालय और फ्लाइओवर के सामने पेड़ गिर गये थे. इससे रास्ता बंद हो गया था. वहीं, सूचना मिलने पर डोरंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बंद पड़े रास्ते को खुलवाने में जुट गयी. पुलिस की ओर से रास्ता खुलवाने की कोशिश देर रात तक जारी थी. इस इलाके में पेड़ गिरने की वजह से बिजली का मुख्य तार भी झूल रहा था. वहीं, जैप वन मुख्यालय के पास पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गयी थी. हालांकि, कार में सवार लोगों को कोई क्षति नहीं पहुंची. डोरंडा उर्स मैदान में लगे ईद एक्सपो में कई दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं. रिसालदार बाबा मजार मैदान में लोहा का मंच हवा में उड़ गया. इस दौरान कई लोग टेंट के नीचे दब कर घायल हो गये. घायलों का इलाज अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में किया जा रहा है. इधर, मेला के आयोजकों ने कहा कि आंधी व बारिश से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. हालांकि, दुकानदारों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया. आयोजन समिति के नसीम गाड़ी ने कहा कि सोमवार को व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी, ताकि मेला को फिर से चालू किया जा सके. दरगाह कमेटी ने सभी दुकानदारों को आश्वस्त किया है कि मेला फिर से चालू होगा. वहीं, दरगाह कमेटी ने सरकार से दुकानदारों को मदद करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें