22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता तय करे कि देश लोकतंत्र से चलेगा या तानाशाही से : चंपाई

दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भारत में तानाशाही शक्तियां लगातार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी गयी विपक्षी दलों की सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.

दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भारत में तानाशाही शक्तियां लगातार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी गयी विपक्षी दलों की सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद भाजपा के सामने झुकनेवाले हिमंत बिस्व सरमा से लेकर अजीत पवार और छगन भुजबल जैसे नेताओं को क्लीन चिट मिल गयी. तानाशाही शक्तियों ने विपक्ष को तोड़ने का पुरजोर प्रयास किया. पहले विधायकों को खरीदा, पार्टियों को तोड़ा, सरकारें गिरायी, लेकिन उसके बाद भी झुकने को तैयार नहीं होनेवाले राजनैतिक दल व सरकारों को एजेंसियों द्वारा डराया- धमकाया जा रहा है. मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा जा रहा है. अब हमारा देश लोकतंत्र से चलेगा या सभी विपक्षी दलों को कुचलती जा रही तानाशाही से, इसका फैसला जनता करेगी. श्री साेरेन ने कहा कि देश में इडी-सीबाइ व इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर विपक्षी दल के नेताओं को डराने की कोशिश की जा रही है. इन एजेंसियों की मदद से जनता द्वारा चुनी गयी सरकारों को अपदस्थ करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये का सबूत है.

कल्पना सोरेन बोलीं- संवैधानिक संस्थाएं संकट में हैं :

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की संकल्प सभा व महारैली में शामिल हुईं. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज का इतिहास स्वाभिमान, संघर्ष, प्रतिशोध और रक्त से लिखा गया है. उन्होंने मंच से अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम लेते हुए कहा कि रामलीला मैदान में उमड़ा जनसैलाब इस बात की गवाही दे रहा है कि जिन तानाशाह ताकतों ने लोकतंत्र को खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ाया है, उनका अंत निकट है. यदि देश में लोकतंत्र को बचाना है, तो इंडिया गठबंधन को मजबूत करना होगा. कल्पना सोरेन ने कहा कि आज 31 मार्च है. आज से ठीक दो माह पहले 31 जनवरी को मेरे पति हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया. अरविंद केजरीवाल को 10 दिन से जेल में रखा गया है, लेकिन बता नहीं रहे हैं कि उनका दोष क्या है. पूरे देश में नफरत की आग भड़काई जा रही है. श्रीमती सोरेन ने कहा कि रामलीला मैदान दरअसल, श्रीराम की भूमि है. यहां वर्षों से भगवान श्रीराम की कहानी का मंचन होता आया है. हमें याद रखना चाहिए कि भगवान श्रीराम ने युद्धभूमि में भी नीति, नियम और आदर्श का पालन किया.हमें श्रीराम के आदर्शों को समझना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें