डुमरी (गिरिडीह). बहुजन सदान मोर्चा व हिंद मजदूर किसान यूनियन का सम्मेलन रविवार को इसरी बाजार स्टेशन रोड स्थित तेरहपंथी कोठी में हुआ. इसकी अध्यक्षता मणि गोप व संचालन गंगाधर महतो ने किया. सम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गिरिडीह संसदीय लोकसभा सीट से राज्य के प्रथम ऊर्जा मंत्री सह बहुजन सदान मोर्चा के सुप्रीमो व हिंद मजदूर किसान यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष लालचंद महतो तीसरा मोर्चा के उम्मीदवार होंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच मंत्रणा की गयी. कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए लालचंद महतो ने कहा कि आज तक गिरिडीह के जितने सांसद हुए, वह क्षेत्र में सक्रिय नजर नहीं आये. क्षेत्र का विकास भी नहीं हुआ. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों पर भी हमला बोला. सम्मेलन को हेमा एक्का, सुबीर पाल, चेतलाल महतो, अशोक कुमार जैन, मुन्ना मंडल, चिंतामणि महतो, रामेश्वर महतो आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर संजय प्रकाश ठाकुर, शाहबाज खान, शकील खान, सुजीत मोहली, जितेंद्र महतो, रेवतलाल महतो, विजय महतो, टेकलाल महतो, करमचंद महतो, महावीर महतो, शाहिद अंसारी, राजू मोहली, तेजलाल महतो, सादिक खान, खेमलाल महतो, रविंद्र रजवार, रूपलाल महतो, जीतन मोहली, सुकर पंडित, प्रो सिकंदर, सुभाष पंडित, राजेंद्र मोहली, मोहन महतो, सुनीता देवी आदि मौजूद थे.
लालचंद महतो गिरिडीह लोक सभा क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव
बहुजन सदान मोर्चा व हिंद मजदूर किसान यूनियन का सम्मेलन रविवार को इसरी बाजार स्टेशन रोड स्थित तेरहपंथी कोठी में हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement