15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम-प्रसंग में नाबालिग की हत्या

कई स्थानों पर मिले चोट के निशान, पिता ने सहेली को बताया राजदार, घर से कुछ ही दूरी पर पुआल में छिपा कर रखा गया शव पुलिस ने किया बरामद

गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के राहा पंचायत अंतर्गत गोरगम्मा गांव की रहने वाली नाबालिक लड़की के शव को पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया है. गोरगम्मा गांव जहां लड़की का घर बताया जाता है, उससे महज कुछ ही दूरी पर पुआल के टाल से लड़की के सड़े-गले शव को बरामद किया गया है. पुलिस ने उक्त शव की पहचान पुष्पा कुमारी के रूप में की गयी है. गोरगम्मा गांव निवासी पिता बोंगी मंडल की नाबालिग लड़की के शव को बरामद करने के बाद थाना प्रभारी सत्यदीप की सूचना पर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. शुक्रवार की रात को ही घर से निकली थी पुष्पा मृतका के पिता बोंगी मंडल एवं मां कुचिया देवी ने पुत्री के शव को देखते ही दहाड़ मार कर रो रही थी. एसडीपीओ एवं थाना प्रभारी को मां व पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि पुत्री की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाया गया है. पूछताछ के क्रम में बताया कि वह शुक्रवार की रात करीब 12 बजे अपने घर से अचानक निकल गयी थी. शनिवार को लगातार पुत्री की खोज खबर लिए जाने के बावजूद कहीं पता नहीं चल सका. रविवार की सुबह घर के समीप ही पुआल के ढेर से लाश मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर कब्जे में ले लिया. मां व पिता ने कहा-सहेली है मामले की असली राजदार मृतका के पिता व मां ने मामले पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी सहेली पटना की रहने वाली है. अपने नाना के घर गोरगम्मा गांव में रह रही थी. वह पुष्पा की प्रिय सहेली थी. शुक्रवार की देर रात पुष्पा कुमारी को बुलाने उसकी सहेली घर आयी थी. दौरान पुष्पा रात के वक्त ही घर से निकल गयी. इसके बाद पुष्पा लापता हो गयी. काफी खोजबीन के बावजूद पुष्पा का पता नहीं चल पाया. शुक्रवार की रात के बाद से सहेली भी गायब हो गयी. रविवार को पुष्पा कुमारी की लाश मिलने पर सहेली भी गांव में दिखी. एसडीपीओ ने सहेली से की घंटों पूछताछ सहेली का नाम आने पर घटना की जांच कर रहे एसडीपीओ श्री चौधरी ने घंटों पूछताछ किया. दौरान सहेली ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि पुष्पा कुमारी का करीब चार माह से एक लड़के के साथ बातचीत हो रही थी. जिस लड़के से बातचीत हो रही थी, उसका नाम गौरव कुमार बताया गया. गौरव कुमार, पिता उपेंद्र कुशवाहा गांव जगन्नाथपुर, थाना अमडंडा (बिहार) का रहने वाला बताया गया. गौरव के मोबाइल नंबर 7739365442 पुलिस को उपलब्ध कराते हुए सहेली ने बताया कि गत शुक्रवार की रात भी गौरव का फोन आया था. गौरव के साथ अन्य तीन की संख्या में युवक गोरगम्मा गांव आया था. श्री चौधरी ने सहेली के बयान को कलमबद्ध कर मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है. मृतका के फोन को पुलिस ने घर से किया बरामद मृतका के शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने उक्त मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया, जिससे युवक से लगातार बात होती थी. तीन सदस्यीय टीम गठित कर किया गया पोस्टमॉर्टम मामले को लेकर मेडिकल बोर्ड का गठन कर तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया है. इसमें डॉ राजन, डॉ प्रशांत मिश्रा व डॉ जयश्री शामिल थीं. ‘प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत होता है. संभावना व्यक्त की जा रही है प्रेम प्रसंग से मामला जुड़ा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जाएगा. – जेपीएन चौधरी, एसडीपीओ, गोड्डा ‘मामले में अब तक परिवार की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के साथ ही थाना में मामला दर्ज कर लिया जायेगा. -सत्यदीप, थाना प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें