22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 ओवरलोड वाहनों से तीन लाख जुर्माना वसूला

13 ओवरलोड वाहनों से तीन लाख जुर्माना वसूला

संवाददाता, बोकारो

शनिवार की देर रात को डीटीओ वंदना शेजवलकर ने पिंड्राजोरा चेकपोस्ट, माराफारी स्टील गेट, बालीडीह टोल प्लाजा व धनबाद-बोकारो मार्ग के पुपुनकी टोल प्लाजा सहित अन्य जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं मिलने पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी किया गया. जांच के दौरान 20 बड़े वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगा मिला. 13 ओवरलोड वाहनों से लगभग तीन लाख जुर्माना वसूला गया. श्रीमती शेजवलकर ने कहा : जिन वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगा हुआ नहीं मिलेगा, उन वाहनों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जायेगा.

ओवरलोड वाहनों की शिकायत मिलने पर जांच अभियान चला. इसके अलावा हाइवा, ट्रक, मिनी हाइवा सहित 50 से अधिक अन्य वाहनों की जांच हुई. कई ओवरलोड वाहनों से जुर्माना वसूला गया. जांच के दौरान परमिट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण के साथ बाइक चालकों का हेलमेट भी जांच किया गया. बाइक चलाते समय हेलमेट व चार पहिया परिचालन के समय सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य है. ओवरलोड, ओवरहाइट, पॉल्यूशन पेपर, अपूर्ण इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन आदि की जांच हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें