कुड़ाम गांव का मामला, 23 मार्च को जली थी विवाहिता
तोपचांची.
तोपचांची थाना क्षेत्र की तांतरी पंचायत के कूड़ामू गांव में 23 मार्च को आग से जली विवाहिता कविता देवी ( 26) की शनिवार की शाम रांची के अस्पताल में मौत हो गयी. रांची से शव लाये जाने के बाद मृतका के मायका राजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से दर्जनों ग्रामीण व परिजन रविवार की शाम तोपचांची थाना पहुंचे. थाना में शव के साथ हंगामा किया. मृतका के पिता फकीर महतो कविता के ससुरालवालों पर बेटी को जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. फकीर महतो ने बताया कि बेटी की शादी कुडामू निवासी नरेश महतो से वर्ष 2017 में की थी. कविता के पति व सास द्वारा दहेज की मांग की जा रही है. थाना में दी शिकायत में पति नरेश महतो, सास सोनिया देवी व ससुर सोहन महतो पर बेटी को जलाने का आरोप लगाया है. तोपचांची थानेदार संजय कुमार ने मृतका के परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. उन्होंने कहा कि मृतका के पिता से लिखित शिकायत दीजिए. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रमुख आनंद महतो, मुखिया द्वारिका प्रसाद महतो, राजेंद्र महतो, पंसस गीता देवी, अजीत महतो, दुर्योधन महतो आदि थे. इधर, थानेदार श्री कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.