14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : तृणमूल प्रतिनिधि ने चुनाव आयुक्त से अपील किया है कि समान स्तर पर हो चुनाव

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

टोटो चालक पर बस कंडक्टर को पीटने का आरोप, शिकायत दर्ज

अंडाल थाना क्षेत्र के उखरा एमटीआइ लाॅज के पास बस में यात्री बैठाने को केंद्र कर मिनी बस के कंडक्टर को एक पीटने का आरोप टोटो चालक पर लगा है. इससे भड़के मिनी बस चालकों ने मिनी बस हड़ताल कर विरोध जताया. घटना की अंडाल थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. मिनी बस के कंडक्टर मुख्तार खान ने बताया कि वह मिनी बस स्टैंड में एक यात्री को गाडी में चढ़ने बोल रहा था, तभी एक टोटो चालक वहां पहुंचा और यात्री से कहने लगा कि बस आधे घंटे बाद खुलेगी, आप टोटो में आ जायें. जब इसका विरोध किया, तो टोटो चालक ने मारपीट शुरू कर दी, अपशब्द भी कहे. घटना की जानकारी पाकर अन्य बस चालक मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही टोटो चालक की गिरफ्तार की मांग पर मिनी बस हड़ताल कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तृणमूल के ‘एक्स’ एकाउंट को निलंबित किया जाये - भाजपा ने आयोग से की मांग

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सोशल मीडिया प्रभारी देबगांशु भट्टाचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी और उन पर उत्तर 24 परगना जिले की बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा की निजी जानकारी ‘एक्स’ पर साझा करने का आरोप लगाया. सोमवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के साथ भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल यहां निर्वाचन आयोग गया और अपना ज्ञापन सौंपा.

बांग्लादेश सीमा पर मलाशय द्वार में छिपाकर ला रहा 65 लाख का सोना जब्त

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 145वीं बटालियन के जवानों ने एक ट्रक के केबिन में छिपाए गए दो चांदी की परत चढ़े सोने के कड़े के साथ एक चालक को और मलाशय में छिपाकर ला रहे दो बेलनाकार आकार के सोने के पेस्ट के साथ एक यात्री को पकड़ा है. चालक और यात्री दोनों पेट्रापोल में बांग्लादेश से भारत में इन चांदी से लेपित सोने के कड़ों और सोने के पेस्ट की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे. जब्त सोने के कड़े और सोने के पेस्ट का वजन लगभग 936.870 ग्राम है. जिसकी कीमत 65 लाख रुपये बतायी गयी है.

तृणमूल प्रतिनिधि ने चुनाव आयुक्त से अपील किया है कि समान स्तर पर हो चुनाव

चुनाव आयोग से मुलाकात पर तृणमूल सांसद डोला सेन ने कहा, कल रामलीला मैदान में हमने सीबीआई, ईडी द्वारा विपक्ष पर हो रहे हमलों को लेकर रैली की थी. हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को जिस तरह गिरफ्तार किया गया वह गलत है. हम इस विषय को लेकर चुनाव आयोग के पास गए थे और हमने उनसे अपील की है कि समान स्तर पर चुनाव हो..

अभिषेक बनर्जी ने सुकांत मजूमदार पर साधा निशाना कहा,भाजपा नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त

पश्चिम बंगाल के तृणमूल अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee ) ने उत्तर बंगाल पहुंचकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने यह भी सवाल किया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार रविवार रात जलपाईगुड़ी में स्थिति का निरीक्षण करने क्यों नहीं आए. तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, "जिन लोगों ने अच्छे दिन के नाम पर भाजपा को वोट दिया था उन्हें मैं बताना चाहूंगा कि बालुरघाट से जलपाईगुड़ी 4-5 घंटे का रास्ता है क्या सुकांता मजूमदार यहां तूफान प्रभावित लोगों से मिलने नहीं आ सकते थे?. जो लोग गारंटी की बात करते हैं वे राजनीति कर रहे हैं.

12 वर्ष पुराने झपटमार गैंग के बंटी व बबली गिरफ्तार

श्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान की पुलिस ने छिनताई के मामले में गुप्त सूचना के बाद छापेमारी अभियान चला कर 12 वर्ष पुराने झपटमार गैंग के सरगना बंटी व बबली को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक एसयूवी और छीने गये सोने के जेवरात और नगद जब्त किये गये. पुलिस ने बताया कि जिले के कटवा में दोल यात्रा उत्सव के दौरान कटवा गौरांग मंदिर और जगदानंदपुर राधा गोविंद मंदिर में भीड़ का लाभ उठा कर बंटी-बबली ने कई भक्तों के गहने और नगद उड़ा लिये थे. गैंग की महिलाओं का समूह भक्तों की भीड़ में घुस कर बुजुर्ग महिलाओं से सोने की चेन छीन ली थी.

जलपाईगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के तीन जिलों में सोमवार को चक्रवात की चेतावनी

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के तीन जिलों में सोमवार को तूफान आने की संभावना है. गरज के साथ आंधी आएगी. मौसम विभाग ने कहा है कि ओले भी गिर सकते हैं. सोमवार को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार तक उन जिलों में तूफानी बारिश (Rain) जारी रहेगी. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को जलपाईगुड़ी समेत तीन उत्तरी जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं. आम लोगों को आकाशीय बिजली से सावधान रहने को कहा गया है. वर्षा हल्की से मध्यम होगी.

चोरी करते पकड़ा, फिर पुलिस को सौंपा

बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र के लंबोरदरपुर स्थित एक घर में रात चोरी करने घुसे आरोपी को वहां के सदस्यों ने पकड़ लिया और सोमवार सुबह पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस जांच में लग गयी है.

अमित शाह ने तूफान प्रभावित राज्यों की जानकारी लेने के लिए ममता बनर्जी को किया फोन

अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन कर जलपाईगुड़ी के हालात की जानकारी ली. ऐसा खुद केंद्रीय गृह मंत्री ने एक्स (एक्स-ट्विटर) हैंडल की पोस्ट में कहा है. शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तूफान के कारण पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर को हुए भारी नुकसान से बेहद चिंतित हूं. मुख्यमंत्रियों से बात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. मृतकों के परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

निर्वाचन आयोग ने दिलीप घोष को अपमानजनक टिप्पणियों के लिए लगाई फटकार

निर्वाचन आयोग ने महिलाओं की गरिमा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष और कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को फटकार लगाई है. घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और श्रीनेत ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. आयोग ने कहा कि वह आश्वस्त है कि दोनों नेताओं ने निम्न स्तर का व्यक्तिगत हमला किया और यह आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है.उन्हें आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान सार्वजनिक बयानों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है.

एचएस के प्रत्येक सेमेस्टर में लागू होगी पास-फेल प्रणाली

उच्च माध्यमिक में इस बार सेमेस्टर प्रणाली शुरू की जा रही है. उच्च माध्यमिक के प्रत्येक सेमेस्टर में पास-फेल प्रणाली रहेगी. उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने नये सिरे से यह सूचना जारी की है. उच्च माध्यमिक स्तर पर कुल चार सेमेस्टर होंगे. वहीं प्रत्येक सेमेस्टर में चार-चार बार पास-फेल का सिस्टम रहेगा. प्रारंभ में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रत्येक सेमेस्टर में पास-फेल का मुद्दा नहीं रखा. बाद में ये फैसला लिया गया है.

लक्ष्मी भंडार योजना का बढ़ा पैसा कल से आएगा आपके खाते में

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा किया था कि अप्रैल महीनें से महिलाओं की लक्ष्मी भंडार योजना (Lakshmi Bhandar Scheme) के तहत बड़ी राशि उनके आकउंट में आना शुरु हो जाएगी लेकिन सोमवार, 1 अप्रैल वित्तीय वर्ष का पहला दिन है, इसलिए देश के सभी बैंक बंद हैं. सोमवार को बैंक बंद हैं लेकिन राज्य सरकार के सभी कार्यालय खुले हैं. इसलिए मंगलवार को बैंक खुलते ही सभी लाभुकों के खाते में लक्ष्मी भंडार का पैसा पहुंचाया जा सके, इस संबंध में सभी कार्य पूरे किये जा रहे हैं, नवान्न सूत्रों के अनुसार नये साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि लक्ष्मी भंडार के तहत दी जा रही राशि एक अप्रैल से बढ़ा दी जाये और यह राशि कल से सभी के खातों में पहुंच जाएगी.

लोकसभा चुनाव के संबंध में तृणमूल प्रतिनिधि चुनाव आयुक्त से करेंगे मुलाकात

लोकसभा चुनाव के संबंध में तृणमूल प्रतिनिधि चुनाव आयुक्त से आज दोपहर 3.30 बजे करेंगे मुलाकात .

जलपाईगुड़ी तूफान हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5

जलपाईगुड़ी तूफान हादसे में मृतकों की संख्या 5 हुई. सैकड़ों घायल. पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुःख. कार्यकर्ताओं को मदद करने का किया आग्रह. देर रात ममता बनर्जी ने पीड़ितों से की मुलाकात. सुबह राज्यपाल सीवी आनंद बोस हुए रवाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें