रांची : अगर आप ट्रेन में अक्सर सफर करते रहते हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है. क्योंकि इंडियन रेलवे ने धनबाद से होकर चलने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. इसमें गोमो स्टेशन से होकर चलने वाली कई ट्रेनें भी शामिल हैं. रेलवे ने जिन ट्रेनों के प्रस्थान व समय में बदलाव किया है उसमें रांची- दुमका, कोसी एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं.
ऐसे में ये ट्रेनें अब बदले हुए समय आयेंगी व प्रस्थान करेंगी. जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है उसमें ट्रेन संख्या 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट कोसी सुपर एक्सप्रेस चंद्रपुरा स्टेशन पर चार मिनट पहले सुबह 9.19 बजे आयेगी, तेलो में 9.27 बजे, गोमो में छह मिनट पहले 9.41 बजे पहुंचेगी. उसी तरह 13319 दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन में पांच मिनट पहले 08.32 बजे व 9.05 बजे में गोमो आयेगी.
12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस चंद्रपुरा में शाम 5.07 बजे आयेगी, गोमो में यह ट्रेन चार मिनट पहले शाम 5.35 बजे पहुंचेगी. 13009 दून एक्सप्रेस पांच मिनट पहले रात 1.20 बजे धनबाद स्टेशन आयेगी. गोमो में यह ट्रेन 1.52 बजे पहुंचेगी. 12321 हावड़ा-मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मेल धनबाद स्टेशन में चार मिनट पहले सुबह 3.40 बजे आयेगी.
Also Read: Indian Railways News: टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट का नक्शा तैयार, 2 माह में शुरू हो जायेगा काम
गोमो में यह ट्रेन 4.09 बजे पहुंचेगी. 13403 वनांचल एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन में तीन मिनट पहले 11.25 बजे आयेगी. 18619 रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन में पांच मिनट पहले रात 1.55 बजे आयेगी. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल एक्सप्रेस पांच मिनट विलंब से 11 बजे आयेगी.
पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
पटना में आयोजित पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन के 32 वें केंद्रीय परिषद की बैठक में पतरातू से केंद्रीय सहायक महामंत्री ओम प्रकाश, पतरातू एक के सचिव आरएन चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद, रवि कुमार, सुरेश कुमार गुप्ता शामिल हुए. बैठक में केंद्रीय सहायक महामंत्री ओमप्रकाश ने सब डिविजनल अस्पताल पतरातू की समस्याओं पर चर्चा करते हुए अस्पताल के विकास की बात रखी. बताया कि अस्पताल में बेड की स्थिति ठीक नहीं है.
लेडी डॉक्टर नहीं है. एक्स-रे ऑपरेटर व लैब टेक्नीशियन नहीं हैं. जरूरी दवाओं की भी कमी है. शवगृह व प्रत्येक वार्ड में कूलर की व्यवस्था की भी बात उठायी. बैठक में रनिंग कर्मचारियों से 10 घंटे से ज्यादा काम लेने, किलोमीटर में भी कटौती करने के मुद्दे को उठाया गया. रेलवे द्वारा इन मुद्दों पर ध्यान नहीं देने पर आंदोलन करने का निर्णय हुआ. बैठक में रेल आवासों के जर्जर होने, खराब रास्ते, शुद्ध पेयजलापूर्ति, बच्चों के लिए पार्क, कर्मचारियों के लिए कोई क्लब आदि के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.