Share Market Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन मजबूत शुरुआत हुई. तूफानी तेजी के बीच कारोबार के दौरान पहली बार सेंसेक्स 74254 के पार निकल गया. हालांकि, क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.49 प्रतिशत यानी 363.20 अंक चढ़कर 74,014.55 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.65 प्रतिशत यानी 145.33 अंकों की तेजी के साथ 22,472.25 पर बंद हुआ. हालांकि, आज गाड़ियों के बिक्री का नजीता आने से ऑटो सेक्टर में कुछ कमजोरी देखने को मिली. शेयर मार्केट में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 4058 कंपनियों के शेयर कारोबार कर रहे थे. इसमें से 3233 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. वहीं, 672 कंपनियों के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली. 153 कंपनियों के शेयर भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला.
कैसा था सेंसेक्स और निफ्टी पर परफॉर्मेंस
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 19 कंपनियों के स्टॉक लाभ में कारोबार करते हुए बंद हुए. जबकि, 11 कंपनियां लाल के निशान के साथ बंद हुई. बाजार की तेजी के बीच निफ्टी पर एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टरों में तेजी देखने को मिली. सबसे तेज उछाल वाले सेक्टरों में बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, फॉर्मा, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल शामिल हुए. वहीं, जेएसडब्यू स्टील, टाटा स्टील, दीवी लैब, श्रीराम फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सिमेंट और एलएंडटी के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, आयशर मोटर्स, टाइटेन, नेस्ले इंडिया, टाटा कंज्यूमर और बजाज ऑटो के शेयर टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए.
Also Read: स्टेट बैंक की इंटरनेट और योनो सर्विस डाउन, जानें क्या है कारण
कैसा था सुबह का कारोबार
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ खुला. 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 556.98 अंक उछलकर 74,208.33 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 192.1 अंक चढ़कर 22,519 अंक पर था. इसके बाद, बीएसई सेंसेक्स 74,254.62 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया और एनएसई निफ्टी 22,529.95 के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया था. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की नुकसान में थे. इससे पहले, अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को को मिले-जुले रुझान के साथ बंद हुए थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.