रीगा.प्रखड क्षेत्र अंतर्गत सहबाजपुर पंचायत के बेला गांव निवासी कुंज बिहारी महतो के पुत्र भजन महतो सात कट्ठा केले की खेती कर सालाना 70 हजार की आमदनी प्राप्त कर रहे हैं. भजन ने बताया कि विगत तीन वर्षों से सात कट्ठा खेत में जी 9 सिंगापुरी केला की खेती नई तकनीक से करते हैं. इस प्रकार की आमदनी दूसरे खेती में नहीं है. केले की खेती में मेहनत भी कम लगता है. बताया कि वर्तमान में 45 घौंद केला तैयार है. 300 से 500 प्रति घौंद विक्री करते हैं. खेत पर पहुंच कर व्यापारी खरीदारी कर ले जाते हैं. एक बार में 45 घौंद केला बेच कर कम से कम 17 हजार की आमदनी होती है. वर्ष में कई बार तैयार केले का घौंद तैयार हो जाता है. चीनी मिल बंद होने के बाद गन्ना की खेती बंद हो गई. उसके बाद विकल्प की तलाश में था. इसी बीच केला की खेती का विचार मन में आया व शुरू कर दिया. इससे बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना चाहता हैं. साइड में फूल की खेती भी करते हैं. लगन के समय इससे अच्छी आमदनी हो जाती है. भजन महतो ने बताया कि अपना खेत, अपनी पूंजी है. लगन के साथ मेहनत करने से अच्छी आमदनी संभव है. उन्होंने बताया कि उनकी आमदनी देख कर क्षेत्र के कई किसान उनसे इसकी जानकारी लेने आते हैं.
सात कट्ठा खेती और 70 हजार की आमदनी
रीगा.प्रखड क्षेत्र अंतर्गत सहबाजपुर पंचायत के बेला गांव निवासी कुंज बिहारी महतो के पुत्र भजन महतो सात कट्ठा केले की खेती कर सालाना 70 हजार की आमदनी प्राप्त कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement