19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना है : प्रधान जिला जज

व्यवहार न्यायालय परिसर से सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार ने चलंत लोक अदालत वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

लातेहार.

व्यवहार न्यायालय परिसर से सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार ने चलंत लोक अदालत वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि चलंत वाहन को जिले के दूरस्थ गांव में भेजा जा रहा है, ताकि वहां के ग्रामीणों को न्याय मिल सके. सरकार द्वारा मिलने वाले लाभों की जानकारी ग्रामीण को नहीं मिल पाती है, जिससे ग्रामीण सरकार की योजनाओं के लाभों से वंचित रह जाते हैं. इसलिए चलंत लोक अदालत के माध्यम से सारी योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं का लाभ लेने के बारे में बताया जायेगा. उन्होंने कहा कि चलंत लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना है. प्राधिकार की सचिव स्वाति विजय उपाध्याय ने कहा कि चलंत लोक अदालत वाहन एक से 30 अप्रैल तक जिला के विभिन्न स्थानों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा. साथ ही उन्हें न्याय पाने में मदद करेगा. इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय राजीव आंदन, जिला जज द्वितीय अमित कुमार, जिला जज तृतीय संजीव झा, सीजेएम मो अब्दुल नसीर, एसीजेएम शशि भूषण शर्मा, एसडीजेएम मिथलेश कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद, वृंदा प्रसाद, पंकज कुमार, लाल अरविंद नाथ शाहदेव, सुनील कुमार, संजय कुमार, वृंद बिहारी यादव, अनिल ठाकुर, नवीन कुमार गुप्ता, विक्रांत सिंह, अमित कुमार, उपेंद्र कुमार, विवेक कुमार, पीएलवी पंकज कुमार पासवान, रवींद्र कुमार सहित न्यायालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें