10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवेशकों के लिए बियाडा ने जारी किया वीडियो

मोतीपुर क्लस्टर स्थित महवल को लेदर हब बनाने के लिये बियाडा की ओर से कवायद तेज कर दी गयी है. बियाडा के महवल लेदर प्रोडक्ट पार्क के लिये बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसको लेकर बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से सूबे और राष्ट्रीय स्तर पर आधिकारिक सोशल पेज पर ब्रांडिंग की जा रही है. जिसमें बियाडा ने लेदर पार्क का 1 मिनट 31 सेकेंड का वीडियो जारी किया है. जिसमें महवल में चल रहे […]

मोतीपुर क्लस्टर स्थित महवल को लेदर हब बनाने के लिये बियाडा की ओर से कवायद तेज कर दी गयी है. बियाडा के महवल लेदर प्रोडक्ट पार्क के लिये बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसको लेकर बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से सूबे और राष्ट्रीय स्तर पर आधिकारिक सोशल पेज पर ब्रांडिंग की जा रही है. जिसमें बियाडा ने लेदर पार्क का 1 मिनट 31 सेकेंड का वीडियो जारी किया है. जिसमें महवल में चल रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर, रकवा, रेट से लेकर कनेक्टिविटी और डेवलपमेंट को दिखाया गया है. ताकि देश और दुनिया के निवेशक जमीन लेकर यहां यूनिट शुरू कर सके. बियाडा के रिकॉर्ड के अनुसार फिलहाल महवल लेदर पार्क में उपलब्ध भूखंडों की संख्या-75 है. आवंटन के लिये करीब 49 एकड़ जमीन खाली है. विभाग के अनुसार 62 लाख रुपये प्रति एकड़ रेट जारी किया गया है. इसके साथ ही प्लग एंड प्ले शेड की संख्या- 34 है. जिसमें प्रत्येक का आकार 3,875 वर्ग फुट है. वहीं शेड का मासिक किराया 6 रुपये प्रति वर्ग फुट है. विभाग ने ऑनलाइन प्रक्रिया के लिये अपना ( biadabihar.in) आधिकारिक पोर्टल भी जारी किया है.

कनेक्टिविटी की दी गयी जानकारी

– निकटतम रेलवे स्टेशन- महवल (0 किमी)

– निकटतम हवाई अड्डा- दरभंगा (68 किमी)

– निकटतम राजमार्ग- एनएच -28 (0.5 किमी)

लेदर पार्क के लिए लगा थर्मल पावर प्लांट

किसी भी इंडस्ट्री के लिये बिजली की व्यवस्था काफी अहम होती है. ऐसे में उद्योग विभाग की ओर से लेदर पार्क में बिजली आपूर्ति को लेकर डेडिकेटेड 11 केवी फीडर लगाया गया है. वहीं 390 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट, साइट से 15 किमी दूर स्थित है. ऐसे में बाहरी निवेशकों को स्पष्ट किया गया है, कि यूनिट संचालित करने में बिजली की समस्या नहीं होगी. बता दें कि हाल में ही उद्योग विभाग की ओर से आवंटन प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिये मेगा प्रोजेक्ट का मैप पोर्टल पर जारी कर दिया गया था. जिसमें एक-एक प्लाट की दिशा और पोजीशन के बारे में जानकारी दी गयी है. 

पर्स, बेल्ट, जूता और चप्पल के साथ अन्य प्रोडक्ट होंगे तैयार

मेगा लेदर पार्क की घेराबंदी के साथ अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर कवायद चल रही है. यूनिट पूरी तरह से संचालित होने के बाद लेदर पार्क रोजगार का नया हब बन जायेगा. यहां लेदर के पर्स, बेल्ट, जूता और चप्पल के साथ अन्य प्रोडक्ट तैयार किया जायेगा. इस क्षेत्र के कामगारों को अपने जिला में काम मिलने का अवसर मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है. बता दें कि हाल में पटना में हुए उद्योग को लेकर ग्लोबल मीट में भी मेगा फूड पार्क के साथ मेगा लेदर पार्क के बारे में बाहर से आये निवेशकों को जानकारी दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें