गिरिडीह/बोकारो: झारखंड के गिरिडीह व बोकारो जिले में भव्य शोभायात्रा के साथ मां मथुरासिनी पूजा महोत्सव का शुभारंभ किया गया. मां के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा. गिरिडीह में माहुरी समाज की कुल देवी मां मथुरासिनी पूजनोत्सव सोमवार को माहुरी छात्रावास भंडारीडीह से एक भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ. समाज के सैकड़ों लोगों के साथ शहर के गण्यमान्य लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. यह शोभायात्रा माहुरी छात्रावास से निकल कर टावर चौक, कालीबाड़ी, शिवमुहल्ला, गद्दी मुहल्ला से मकतपुर होते हुए पुनः माहुरी छात्रावास पहुंचकर समाप्त हुई. शोभायात्रा में शामिल महिलाएं हाथों में मां मथुरासिनी के निशान लिये जयकारे कर रही थीं.
श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा
शोभायात्रा में माहुरी वैश्य महामंडल के महामंत्री उमाशंकर चारणपहाड़ी, प्रदीप कुमार, केंद्रीय नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजीत तर्वे, पिंटू तर्वे, महिला समिति की केंद्रीय उपाध्यक्ष कंचन देवी समेत माहुरी वैश्य मंडल गिरिडीह के अध्यक्ष गोपाल दास भदानी, अरुण कुमार, सुजय कुमार, मनीष विनायक समेत सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे. मौके पर गिरिडीह के पूर्व भाजपा विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने रानी लक्ष्मीबाई स्कूल, मकतपुर के पास शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा की. साथ ही शीतल पेयजल का भी वितरण किया. पुष्पवर्षा में दीपक स्वर्णकार, वीरेंद्र वर्मा, कन्हैया ओझा, अशोक केशरी, अजित राम, सिंकू सिन्हा, नीलू सिन्हा, उत्तम लाला, गोबिंद तुरी, मनोज संघीय, प्रकाश दास, सुरेश सिन्हा, दीपक शर्मा, आनंद पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
अस्मिता की रक्षा का संघर्ष प्रेरक
इस शोभायात्रा में शामिल लोगों को बधाई देते हुए पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने माहुरी समाज की सैकड़ों वर्षों की परंपरा को सराहा. इनका इतिहास भी संघर्षों से भरा है. कालांतर में मुगल आक्रांताओं का आतंक जब भारत में शुरू हुआ और जबरन धर्मांतरण होने लगा तो उस प्रलयकारी समय में भी तब यह समाज झुका नहीं और न ही कमजोर हुआ.
माहुरी छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित, दो दिनों तक बहेगी भक्ति की बयार
वर्ष 1997 से माहुरी वैश्य मंडल, गिरिडीह के तत्वावधान में होनेवाली माहुरी वैश्य मंडल की मां मथुरासिनी की पूजा-अर्चना इस बार भी धूमधाम के साथ हो रही है. आयोजक समिति ने बताया कि दो अप्रैल को सुबह छह बजे मां मथुरासिनी मंदिर में पूजा के बाद प्रसाद वितरण एवं शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा. पूजा के सफल आयोजन में संरक्षक सुजय राज भदानी, अध्यक्ष गोपाल दास भदानी, सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष, प्रभात कुमार तरवे, संयोजक राज कुमार चरण पहाड़ी, अशोक वैश्यखियार, प्रमोद वैश्यखियार, दिनेश गुप्ता, विकास गुप्ता, सह संयोजक जगत मोहन गुप्ता, नवीन गुप्ता, हबलु गुप्ता, अनुपम गुप्ता, गिरिडीह महिला समिति की अध्यक्षा राखी टारको, अनुज सेठ, केंद्रीय नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजीत तर्वे, नवयुवक समिति के आकाश सुमन आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.
भव्य शोभा यात्रा के साथ मां मथुरासिनी महोत्सव शुरू
चास (बोकारो): माहुरी समाज की ओर से तीन दिवसीय मां मथुरासिनी पूजा महोत्सव लेकर सोमवार को बिहार कॉलोनी मोड़ स्थित मां शीतला मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ महावीर चौक, धर्मशाला मोड़ बाइपास होते हुए चेकपोस्ट पहुंची. इसके बाद श्रद्धालु पुराना बाजार होते हुए मां मथुरासिनी मंदिर पहुंचे. जयकारों से पूरा चास भक्तिमय हो गया. महाकाल की झांकी, छऊ नृत्य और नौ दुर्गा का रूप आकर्षण का केंद्र रहा. जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाया गया था. यात्रा समापन के बाद लोगों के लिए मां मथुरासिनी पूजा समिति पूजा समिति की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया.
होंगे कई कार्यक्रम
पूजा समिति के अध्यक्ष अजित सेठ ने कहा कि 42 वर्ष से आयोजन किया जा रहा है. मगलवार को मां की पूजा व भव्य आरती के साथ श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण किया जायेगा. समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व जागरण का आयोजन होगा. बुधवार को पूजा , हवन के बाद गाजे बाजे के साथ शाम को नगर भ्रमण के बाद प्रतिमा विसर्जन सोलागीडीह तालाब में होगा.
ये थे मौजूद
मौके पर समिति के सदस्य संदीप कुमार, अनूप कुमार, सुदामा प्रसाद, सोनी सेठ, अलका देवी, अनामिका देवी, सुनीति गुप्ता, सूरज कुमार, धीरज कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, डब्लू कुमार, विकास कुमार, इंद्रजीत कुमार सहित माहुरी वैश्य मंडल, माहुरी वैश्य नव युवक समिति, माहुरी वैश्य महिला समिति के सदस्य उपस्थित थे.