भंडरिया प्रखंड के इंदिरा गांधी चौक से कुरुन गांव तक बनी सड़क के मरम्मत कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया. दरअसल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 17 करोड़ की लागत से बनी यह सड़क एक सप्ताह के भीतर ही उखड़ने लगी है. इसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे. उनका कहना था कि होली से एक दिन पहले बनी कालीकरण सड़क अभी से उखड़ने लगी. यह पूरी तरह से अनियमितता है. इसको लेकर उन्होंने सोमवार को सड़क का मरम्मत कार्य रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जबतक विभागीय अधिकारी इस योजना की जांच कर गुणवत्ता पूर्ण काम नहीं कराते हैं, तब तक इस योजना का निर्माण कार्य बंद रहेगा.
मामले की जांच कर होगी कार्रवाई : जेई
इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय अभियंता प्रेमतोष कुमार ने कहा कि इस सड़क निर्माण में गड़बड़ी हुई है, तो इस पूरे कार्य की जांच की जायेगी. जांच में गड़बड़ी मिलने पर तोड़कर दुबारा निर्माण कार्य कराया जायेगा.