22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू तस्करों के साथ महिलाओं की झड़प

पुलिस ने शांत कराया मामला

पुलिस ने शांत कराया मामला

पालकोट.

पालकोट प्रखंड की नाथपुर पंचायत स्थित तिलैडीह गांव के तोरपा नदी से अवैध बालू उठा रहे बालू तस्करों व गांव की महिलाओं के बीच सोमवार को झड़प हो गयी. महिलाओं का आरोप है कि जब नदी से बालू उठाव पर रोक लगाया, तो तस्करों ने महिलाओं के साथ मारपीट की है. इधर, मामला बढ़ता इससे पहले पालकोट थाना प्रभारी मो जहांगीर दल-बल के साथ तोरपा नदी पहुंच मामले को शांत कराया. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक वहां तनाव का माहौल था. पुलिस गांव में ही लोगों को समझाते नजर आ रही थी. वहीं महिलाओं ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया, जिसे पुलिस ने अपने संरक्षण में ले लिया. बता दें कि कुछ लोग तोरपा नदी से ट्रैक्टर पर बालू उठा रहे थे. तभी गांव की दर्जनों महिलाएं वहां पहुंच गयी और बालू उठाव कर रहे लोगों को खदेड़ना शुरू किया. इस दौरान विवाद बढ़ गया तो दोनों और से झड़प शुरू हो गयी. महिलाओं ने कहा कि तोरपा नदी से हर दिन बालू का उठाव होता है. हर बार बालू उठाव नहीं करने के लिए कहा गया. परंतु कुछ लोग बालू उठाव से बाज नहीं आ रहे हैं. इस कारण सोमवार को महिलाएं पहुंच बालू उठाव पर रोक लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें