24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU: बिजली कनेक्शन काटे जाने से जूलॉजी विभाग में रिसर्च के 15 चूहे मरे

60 दिनों से चूहों पर डायबिटीज की रोकथाम के लिए किया जा रहा था रिसर्च, बर्धमान से मंगाये गये थे चूहे,कुलपति ने विभाग पहुंच कर ली जानकारी, बचे चूहों को बचाने के लिए जेनरेटर लगेगा

60 दिनों से चूहों पर डायबिटीज की रोकथाम के लिए किया जा रहा था रिसर्च, बर्धमान से मंगाये गये थे चूहे,कुलपति ने विभाग पहुंच कर ली जानकारी, बचे चूहों को बचाने के लिए जेनरेटर लगेगा TMBU: 15 research rats in Zoology department died due to electricity connection being cut भागलपुर. टीएमबीयू प्रशासनिक भवन, संबद्ध इकाई सहित सभी पीजी विभागों की परेशानी बिजली कनेक्शन कटने से बढ़ गयी है. कनेक्शन काटने का सीधा असर पठन-पाठन व रिसर्च वर्क पर पढ़ने लगा है. पीजी जूलॉजी विभाग में बिजली के नहीं रहने के कारण 15 वैसे चूहों ने दम तोड़ दिया, जिनपर रिसर्च हो रहा था. शेष बचे चूहे की स्थिति भी खराब है. बताया जा रहा है कि विभाग में 60 दिनों से चूहों पर डायबिटीज को लेकर रिसर्च किया जा रहा था. बिजली व पंखा आदि की सुविधा नहीं रहने से चूहे मर गये. मालूम हो बिजली बिल बकाया रहने की वजह से बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया है. इस बाबत विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने सोमवार को जूलॉजी विभाग को निरीक्षण किया. पूरे मामले को मौके पर पहुंच कर जाना. बचे चूहों को बचाने के लिए वीसी ने तत्काल प्रभाव से 10 हजार राशि की मंजूरी प्रदान की है. ताकि जेनरेटर की व्यवस्था कर बिजली की व्यवस्था हो सके. पंखा चलने से चूहा को हवा मिल सके. विभाग के पूर्व हेड प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि डायबिटीज से बचाव के लिए रिसर्च किया जा रहा था. रिसर्च सफल होने पर डायबिटीज के मरीजों को लाभ मिलेगा. इससे रिसर्च को झटका लगा है. इस घटना से रिसर्च कार्य तीन माह पीछे चला गया. सभी चूहों को रिसर्च के लिए बंगाल के बर्धमान से मंगाया गया था. —————————————- कोट – बिजली कनेक्शन काटने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. मानव जाति के भलाई के लिए रिसर्च पर काम किया जा रहा था. इसके सफल होने पर समाज के लोगों को ही फायदा होता है. जीव-जंतू का मर जाना संवेदनशील मामला है. विभाग में बचे चूहा को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसे लेकर विभाग के शिक्षकों को दिशा-निर्देश दिया गया है. प्रो जवाहर लाल, कुलपति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें