सतबरवा. कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर रविवार की देर रात बाइक व अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. मृतक की पहचान लातेहार के सुकरी गांव के मुनेश्वर राम के 24 वर्षीय पुत्र कमलेश राम के रूप में हुई है. वहीं घायल का नाम विजय साव (25 वर्ष, पिता बनवारी साव) है. बताया जाता है कि कमलेश राम व विजय साव मेदिनीनगर से बाइक (जेएच19सी-4043) से लातेहार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सतबरवा में कस्तूरबा विद्यालय के पास अज्ञात वाहन व बाइक में टक्कर हो गयी. अंधेरा होने के कारण अज्ञात वाहन भागने में सफल रहा. घटना के बाद बाइक सड़क पर ही पड़ी रही. जिसके कारण काफी देर तक आवागमन बाधित रहा. सतबरवा थाना के समीप चेकिंग अभियान के लिए प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा व मोहम्मद आरिफ के अलावा एसआइ रघुराय कोटवार तथा पुलिस बल ने बाइक को सड़क के किनारे कर आवागमन शुरू कराया. इधर, बकोरिया पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ट्रक के खलासी की मौत हो गयी. खलासी बिहार के समस्तीपुर जिला का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन दिल्ली में रहते हैं.
अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, एक गंभीर
रविवार देर रात हुई दुर्घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement