साइबर ठगी. शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को लगातार लूट रहे साइबर क्राइम के शातिर
आसनसोल.
लोगों को अपने जाल में फंसा कर साइबर क्राइम के शातिर लगातार लूट रहे हैं और यह सिलसिला बढ़ता जा रहा है. पुलिस विभिन्न माध्यमों से लोगों को निरंतर जागरूक कर रही है, फिर भी लालच में आकर लोग शातिरों के मकड़जाल में फंस कर अपना धन गंवा रहे हैं. ऐसे ही आसनसोल सृष्टिनगर इलाके के निवासी सौरभ पसारी भी शिकार बने. शेयर ट्रेडिंग के नाम पर इन्हें अपने झांसे में फंसा कर शातिरों ने 26.90 लाख रुपये लूट लिये. इसकी शिकायत पसारी ने आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) के साइबर क्राइम थाने में जाकर की. उसके आधार पर केसर नंबर 31/24 में आइपीसी की धारा 419/420/406/120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूत्रों की मानें, तो शेयर ट्रेडिंग के जरिये ठगी के अधिकतर मामलों का संचालन विदेशों में बैठे साइबर क्राइम के शातिर कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने 75 लाख रुपये की ठगी के मामले में आरोपियों को पकड़ा, तो खुलासा हुआ कि 40 लाख रुपये दुबई में पहुंचे हैं. इस अपराध का मास्टरमाइंड दुबई में है और वहां से बैठ कर भारत में अपने एजेंट के जरिये ठगी को अंजाम दे रहा है. ऐसे में पीड़ित के रुपये निकालना या बरामद करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है.गौरतलब है कि साइबर क्राइम के हाइटेक मुजरिम सोशल मीडिया पर विभिन्न किस्म के विज्ञापन डालते हैं, जिसमें विभिन्न तरीकों से लोगों को किसी भी काम में अच्छा मुनाफा देने का लालच दिया जाता है. हाल के दिनों में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर क्राइम के शातिरों ने करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी की है.