15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी केंद्र से दो लाख 50 हजार की लूट

Two lakh 50 thousand rupees looted from CSP center

संदेश थाना क्षेत्र के बिछीआंव गांव से लूट एसपी बोले, सीसीटीवी से अपराधियों की हो रही पहचान संवाददाता, संदेश थाना क्षेत्र के बिछीआंव-भगवानपुर सड़क पर बिछीआंव गांव स्थित गिरधारी सिंह के मकान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधी दो लाख 50 हजार रुपये हथियार के बल पर लूटकर भगवानपुर की तरफ भाग गये. घटना सोमवार की दोपहर 1:30 बजे हुई. एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों में दो अपने मुंह पर गमछा बांधे और एक हेलमेट लगाया था. जिस समय अपराधी ग्राहक सेवा केंद्र में घुसे उस समय सीएसपी संचालक कुंदन कुमार की पत्नी अनिशा कुमारी तथा दूसरी महिला अंजू कुमारी गांव की ही केंद्र को चला रही थीं. केंद्र के अंदर दो से तीन ग्राहक महिला सीएसपी केंद्र में लेनदेन करने के लिए थीं. अनिशा कुमारी ने बताया कि अचानक गमछा तथा हेलमेट से मुंह बांधे तीन अपराधी पहुंचकर संचालन कर रही अनिशा को तथा अंजू कुमारी के सिर पर पिस्टल भिड़ाकर बोले शोर नहीं तो जान मार देंगे और ड्रावर में रखे हुए दो लाख 50 हजार नकद, 03 ग्राम का सोने का लॉकेट तथा एक मोबाइल लेकर भाग गये. यही नहीं सीसीटीवी का कुछ सामान को चुराकर बाइक पर सवार होकर भगवानपुर की तरफ भाग गये. जानकारी मिलने पर अगिआंव सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, पवना थानाध्यक्ष सुरेश सिंह मौके पर दलबल के साथ पहुंच सीएसपी संचालक से पूछताछ कर जानकारी हासिल कर अपराधियों की हुलिया तथा अन्य जानकारी हासिल कर गिरफ्तारी के लिए कई गांवों में छापेमारी की. एसपी बोले—— पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों के फोटो से उनकी पहचान की जा रही है. इसके अलावा अन्य स्रोतों से भी पुलिस मामले के उद्भभेदन करने में लगी है. जल्द ही अपराधियों तक पुलिस पहुंच जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें