राकेश वर्मा, बेरमो : वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूरे देश में 996.6 मिलियन टन कोयला उत्पादन हुआ. इसमें सबसे ज्यादा 773.63 मिलियन टन उत्पादन सार्वजनिक प्रतिष्ठान कोल इंडिया ने किया. इसके अलावा सिंगरैनी कोलियरिज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल), प्राइवेट कंपनी टाटा, रिलायंस, जिंदल, झारखंड मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन आदि ने उत्पादन किया. कोल इंडिया वित्तीय वर्ष 2023-24 के उत्पादन लक्ष्य से 6.57 मिलियन टन पीछे रह गयी. लक्ष्य 780.20 मिलियन टन था, लेकिन उत्पादन 773.63 मिलियन टन हुआ. कोल इंडिया की छह प्रमुख अनुषांगिक कंपनियों में से पांच ने लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया. लक्ष्य से अधिक उत्पादन करने वालों में सीसीएल, बीसीसीएल, एनसीएल, डब्ल्यूसीएल व एमसीएल शामिल हैं. एसइसीएल लक्ष्य से थोड़ा पीछे रह गयी. 31 मार्च तक कोल इंडिया के पास कुल 90.34 मिलियन टन कोल स्टॉक था. जबकि गत वित्तीय वर्ष के समापन 31 मार्च 2023 तक 69.44 मिलियन टन कोल स्टॉक था. वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया ने 752.85 मिलियन टन कोल डिस्पैच (ऑफटेक) तथा 2,002.47 मिलियन घन मीटर टन ओबी का निस्तारण किया. ओबी निस्तारण में 108.97 फीसदी का पॉजिटिव ग्रोथ रहा. कोल इंडिया की विभिन्न कंपनियों का उत्पादन कंपनी उत्पादन हुआ (मिलियन टन) इसीएल 47.56 बीसीसीएल 41.10 सीसीएल 86.05 एनसीएल 136.14 डब्ल्यूसीएल 69.11 एसइसीएल 187.38 एमसीएल 206.02 एनइसी 0.20 सीसीएल ने किया लक्ष्य से 2.05 मिलियन टन ज्यादा उत्पादन सीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य से 2.05 मिलियन टन ज्यादा कोयला उत्पादन किया. लक्ष्य 94 मिलियन टन था और उत्पादन हुआ 86.05 मिलियन टन. सीसीएल ने 82.80 मिलियन टन कोल डिस्पैच (ऑफटेक) और 123.53 मिलियन घन मीटर ओबी का निस्तारण किया. सीसीएल के पास 31 मार्च तक 11.61 मिलियन टन कोल स्टॉक था. सीसीएल के विभिन्न एरिया का उत्पादन एरिया उत्पादन आम्रपाली-चंद्रगुप्त 22.601 मगध-संघमित्रा 20.000 पिपरवार 9.854 एनके 2.411 रजहरा 1.032 बरका-सयाल 6.138 अरगड्डा 1.708 कुजू 1.684 हजारीबाग 4.456 रजरप्पा 1.303 बीएंडके 7.002 गिरिडीह 0.410 ढोरी 4.614 कथारा 2.861 बेरमो में सीसीएल के तीनों एरिया ने किया 14.5 मिलियन टन उत्पादन बेरमो कोयलांचल में सीसीएल के तीन एरिया बीएंडके, ढोरी व कथारा ने कुल 14.5 मिलियन टन उत्पादन किया है. बीएंडके एरिया ने पिछले वित्तीय वर्ष से करीब एक मिलियन टन कम उत्पादन किया, लेकिन चालू वित्तीय वर्ष का लक्ष्य प्राप्त करते हुए सीसीएल में चौथा स्थान प्राप्त किया. ढोरी व कथारा एरिया ने भी अपने निर्धारित लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया. बीएंडके एरिया बीएंडके एरिया ने 70,02,134 लाख टन कोयला उत्पादन, 62 लाख टन ऑफटेक तथा 72 लाख घन मीटर टन ओबी का निस्तारण किया. एरिया में एकेके ने सबसे ज्यादा 53,59,937 टन उत्पादन किया. इस परियोजना के पहली बार 10,03,236 लाख टन विभागीय उत्पादन किया गया. कारो ओसीपी में 13,17,372 लाख टन तथा बोकारो कोलियरी में 3,24,825 टन कोयला उत्पादन हुआ. ढोरी एरिया ढोरी एरिया ने 46,14,314 टन कोयला उत्पादन के अलावा 46,35,135 टन ऑफटेक तथा 1,27,96,363 घन मीटर टन ओबी का निस्तारण किया. कुल 847 रेलवे रैक कोल डिस्पैच किया गया. एरिया की एएओडीसीएम ने 26,13,482 टन, एसडीओसीएम ने 18,64,195 टन तथा ढोरी खास यूजी माइंस ने 1.36.638 लाख टन कोयला उत्पादन किया. कथारा एरिया कथारा एरिया ने 28.61 लाख टन कोयला उत्पादन के अलावा 30.04 लाख टन ऑफटेक तथा 71.87 लाख घन मीटर टन ओबी का निस्तारण किया. कथारा ओसीपी ने 4.2 लाख टन, जारंगडीह ओसीपी ने 14.81 लाख टन तथा गोविंदपुर फेज दो ने 9.6 लाख टन कोयला उत्पादन किया.
उत्पादन लक्ष्य से 6.57 मिलियन टन पीछे रह गयी कोल इंडिया
उत्पादन लक्ष्य से 6.57 मिलियन टन पीछे रह गयी कोल इंडिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement