रांची/कांके. बिरसा कृषि विवि अंतर्गत फॉरेस्ट्री कॉलेज में लगा सोलर सिस्टम पूरी तरह जल कर राख हो गया है. कॉलेज के एक भवन में रखे सोलर पैनल, यूपीएस, इनवर्टर सहित 25 सेट बैट्री पूरी तरह जल गये हैं. भवन सहित कॉरिडोर की दीवार काली हो गयी है. जिस रूम में आग लगी थी, इसमें लगे पंखे पूरी तरह गल गये हैं. खिड़की में लगे रड मुड़ गये हैं तथा शीशा टूट गया है. सोमवार को कॉलेज खुलने के बाद आग लगने की जानकारी मिली. हालांकि डीन डॉ एमएस मलिक के अनुसार गनीमत रही कि इस आग से इसी भवन में स्थित डीन कार्यालय, असिस्टेंट रजिस्ट्रार कार्यालय, परीक्षा भवन को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है. सभी फाइलें, रिकॉर्ड सुरक्षित हैं. आग लगने का कारण पिछली रात वज्रपात से शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.
दूसरी तरफ डीन डॉ मलिक ने चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है. इस कमेटी में डॉ एके चक्रवर्ती, डॉ ज्योतिष केरकेट्टा, डॉ अनिल कुमार तथा डॉ जय कुमार को रखा गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जेरेडा के अधिकारियों व इंजीनियरों ने भी घटनास्थल पर पहुंचने के बाद इसका निरीक्षण कर आग लगने व इससे होनेवाले नुकसान का आकलन किया. बताया गया कि जेरेडा द्वारा विवि में 50 केवीए का सोलर सिस्टम वर्ष 2023 में स्थापित किया गया है. नियमानुसार जेरेडा ने पांच वर्ष तक इसके मेंटेनेंस करने की जिम्मेवारी ली थी. इस आधार पर जेरेडा के अधिकारियों ने पूरे सिस्टम को फिर से नि:शुल्क स्थापित करने का निर्णय लिया है. इस बार इसे मुख्य भवन से किनारे शेड में स्थापित किया जायेगा. कुलपति डॉ एसके दुबे ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. कुलपति ने जेरेडा के अधिकारियों से विश्वविद्यालय में अन्य जगहों पर लगाये गये सोलर सिस्टम की भी जांच कर लेने का आग्रह किया है.